img-fluid

और चार विदेशी लाए कोरोना, एयरपोर्ट पर हंगामा

December 26, 2022

सरकार फिर लापरवाह… विदेश से आने वाले 100 प्रतिशत यात्रियों की होना चाहिए जांच…
गया।  बिहार (Bihar) के गया एयरपोर्ट (Airport) पर आज चार विदेशी कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए। इनमें तीन इंग्लैंड (England) तो एक म्यांमार का पर्यटक है। इन यात्रियों (Passengers) के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उन यात्रियों में भी दहशत फैल गई, जिनके साथ सफर करके ये यात्री आए थे।
केन्द्र सरकार की गाइड लाइन के तहत विदेश से आने वाले केवल दो प्रतिशत यात्रियों की रेंडम जांच करवाई जा रही है और केवल दो प्रतिशत जांच में भी यात्री संक्रमित निकल रहे हैं। इसे लेकर सरकार की लापरवाही साफ नजर आ रही है। जब दुनिया के 91 देशों में कोरोना फैला हुआ है तो वहां से आने वाले हर यात्री की जांच होना चाहिए और वह भी रेंडम नहीं, बल्कि आरटीपीसीआर। गया एयरपोर्ट पर आज जहां चार विदेशी संक्रमित मिले, वहीें इसके पहले आगरा एयरपोर्ट पर भी चीन से आया एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया था। इस तरह केवल दो प्रतिशत जांच में तीन दिन में विदेश से कोरोना लाने वाले लोगों की संख्या 10 हो गई है।


चीनी वायरस भारतीयों पर बेअसर
नई दिल्ली। चीन सहित दुनिया के कई देशों में कहर बनकर टूट रहा कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रान बीएफ-7 भारतीयों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा। सेंटर फॉर सेल्यूलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के निदेशक विनय के नंदीकूरी के मुताबिक, ज्यादातर भारतीयों के पास अब हाइब्रिड इम्यूनिटी है। ऐसे में बीएफ-7 वैरिएंट यहां उतना असर नहीं कर पाएगा, जितना चीन में प्रभावित कर रहा है।
आगरा के यात्री की जांच से भी राहत
आगरा में चीनी यात्री के कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद उसकी सिनोम वैक्सीन कराए जाने पर जो वैरिएंट पाया गया है, वह भारतीयों के लिए खतरा नहीं है।

Share:

Nothing Phone 1 को कम कीमत में खरीदने का मौका, यहां मिल रहा धमाकेदार डिस्‍काउंट

Mon Dec 26 , 2022
नई दिल्ली। Nothing Phone 1 फोन को 32,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर जुलाई में लॉन्च किया गया था । हालांकि, लॉन्चिंग के एक महीने के अंदर ही फोन की कीमत को करीब 6,000 रुपये बढ़ा दिया गया था। अब फोन की शुरुआती कीमत 37,999 रुपये है, लेकिन Nothing Phone 1 पर फ्लिपकार्ट पर अच्छा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved