• img-fluid

    देश में कोरोना ने तोड़ा विश्व रिकॉर्ड, 24 घंटों में भारत में 3,32,503 नए कोरोना संक्रमित

  • April 23, 2021

     

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण काफी तेजी से अपने पांव पसार रहा है. कोरोना की दूसरी लहर का कहर दिन प्रतिदिन नए रिकॉर्ड बना रहा है. देश में लगातार दूसरे दिन सवा तीन लाख से ज्यादा और अब तक के सर्वाधिक नए कोरोना संक्रमित मिले. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक गुरुवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में भारत (India) में 3,32,503 नए कोरोना संक्रमित मिले. इस दौरान 2256 कोरोना मरीजों की मौत हो गई. बता दें कि भारत में कोरोना के मामलों ने दुनियाभर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में कोरोना संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या का वैश्विक रिकॉर्ड भारत 3.14 लाख नए संक्रमितों के साथ बुधवार को ही तोड़ चुका है.

    सात दिनों से बन रहे नित नए रिकॉर्ड
    लगातार सात दिनों से प्रतिदिन होने वाली कोरोना मरीजों की मौत की संख्या भी रिकॉर्ड तोड़ रही है. देश में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,86,927 हो गई है. अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,62,57,164 हो गई है. देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 24,21,970 पर पहुंच गई. यह कुल संक्रमितों की संख्या का 14.9 फीसदी है.

    ठीक होने की दर 84 फीसदी से नीचे
    कोरोना संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 83.9 प्रतिशत रह गई है. आंकड़ों के मुताबिक इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,36,41,572 हो गई है. कोरोना से राष्ट्रीय स्तर पर मृत्यु दर गिरकर 1.1 प्रतिशत हो गई है.

    


    आठ राज्यों में साढ़े 74 फीसदी मौतें
    देश में 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 568 लोगों की मौत महाराष्ट्र (Maharashtra) में हुई. इसके बाद दिल्ली (Delhi) में 306, छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में 207, यूपी में 195, गुजरात 137, कर्नाटक में 123, पंजाब में 75 और मध्य प्रदेश में 75 लोगों की मौत हुई. इन आठ राज्यों में कुल 1686 मौतें हुईं जो कुल 2255 मौतों का 74.76 फीसदी है.

    59 फीसदी से अधिक संक्रमित केवल छह राज्यों में
    महाराष्ट्र में सर्वाधिक 67,013 नए संक्रमित मिले. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 34254, दिल्ली में 26169, कर्नाटक में 25795, केरल में 26995 और छत्तीसगढ़ में 16750 नए कोरोना मरीज मिले. इन आठ राज्यों का कुल संक्रमितों में 59.2 फीसदी का योगदान है.

    75 प्रतिशत नए मामले 10 राज्यों में
    देश में एक दिन में मिले नए कोरोना मामलों में से 75 प्रतिशत केस महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और गुजरात समेत 10 राज्यों में आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इन 10 राज्यों की सूची में कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार और राजस्थान भी शामिल हैं. महाराष्ट्र में एक दिन में सर्वाधिक 67,468 मामले सामने आए जो देश में संक्रमण के कुल मामलों का 14.38 प्रतिशत है. इसके बाद उत्तर प्रदेश में 33,106 जबकि दिल्ली में 24,638 नये मामले सामने आए. महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल में कुल 59.99 फीसदी संक्रमित लोग हैं.

    Share:

    बैंक कर्मचारी संघों ने लिखा वित्‍त मंत्रालय को पत्र, तीन-चार घंटें ही खोलने की मांग

    Fri Apr 23 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना(Corona) की वजह से पूरे देश में हाहाकार मची है, ऐसे में भी बैंक कर्मियों (Bank Employees) को लगातार दफ्तर जाना पड़ रहा है. कई राज्यों में बहुत से बैंक कर्मियों की मौत (Bank Employees Death)हो गई है. इसकी वजह से बैंकों के कर्मचारी संघों की यह मांग (Bank Unions Demand) है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved