अगस्त में पहली बार सर्वाधिक जांच और संक्रमितों का आंकड़ा ज्यादा
इन्दौर। शहर में एक बार फिर बीते चार महीनों में कोरोना मरीजों के पुराने रिकार्ड टूटकर एक नया रिकार्ड बन गया है। कल हुई जांच में मरीजों की संख्या 184 तक पहुंच गई है। 18 अप्रैल के पहले जरूर इन्दौर में कोरोना विस्फोट हुआ था और मरीजों की संख्या 200 के पार पहुंच गई थी, लेकिन पिछले चार महीनों में यह आंकड़ा इससे कम ही रहा और कल फिर बड़ी संख्या में संक्रमितों के सामने आने के बाद इन्दौर का आंकड़ा भोपाल से आगे निकल गया है।
पिछले चार महीने में 25 जुलाई को 149 और 5 अगस्त को 157 सर्वाधिक कोरोना मरीज आए थे। जुलाई के अंतिम सप्ताह और अगस्त की शुरुआत में ही कोरोना मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार की शाम तक 2088 सैम्पल सरकारी लैब में लिए गए थे। इनकी जांच कल की गई और निजी लैब के पॉजिटिव सैम्पल मिलाकर कुल 2 हजार 261 सैम्पलों की जांच की गई, जिनमें 184 पॉजिटिव मरीज निकले जो जांच का 8.13 प्रतिशत हैं। इसके अलावा 28 मरीजों की जांच भी की गई थी, जिसमें वे फिर पॉजिटिव निकले हैं। यानी कुल मिलाकर 212 पेशेन्ट पॉजिटिव हैं, जो पिछले चार महीनों में एक नया रिकार्ड है। हालांकि 18 अप्रैल के पहले 213 मरीजों का आंकड़ा आया था, तब पूरे पॉजिटिव मरीजों की गणना एक साथ की जाती थी। इतनी बड़ी संख्या में मरीजों के सामने आने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सामने कोरोना संक्रमण रोकना एक बड़ा चैलेंज है। अभी तक प्रदेश में भोपाल ही कोरोना संक्रमण के मामले में आगे था, लेकिन कल भोपाल में मात्र 138 पॉजिटिव मरीज मिले।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved