img-fluid

कोरोना का उफान तो बेफिक्र क्यों इंसान

August 23, 2020

– ऋतुपर्ण दवे

कोरोना को लेकर लोगों में अब तरह-तरह की भ्रान्तियां बहुत तेजी से घर करती जा रही हैं। निश्चित रूप से यह बेहद चिन्ताजनक और भयावह है। उससे भी बड़ी हैरानी की बात यह कि भारत में पहली बार एकदिन में 30 जुलाई को कोरोना मरीजों की संख्या 50 हजार पार कर 52 हजार 123 क्या हुई जो अबतक थमने का नाम नहीं ले रही है। इसके बाद तो जैसे हर रोज संख्या बढ़ोत्तरी की होड़ लग गई। पिछले एक हफ्ते से तो लगातार 60 से 70 हजार संक्रमितों के मामले सामने आते रहे लेकिन इसी सप्ताहांत शनिवार देर रात इसका भी रिकॉर्ड टूट गया और एकदिन में कुल मामले 70 हजार को पार कर गए। इसे हल्के से लेना न केवल बेहद घातक होता जा रहा है बल्कि इसके गंभीर, नकारात्मक और दूरगामी परिणाम भी हो सकते हैं। आखिर ऐसा क्या हो रहा है जो लोग कोरोना को लेकर एकदम बेफिक्र से होते जा रहे हैं? वह भी तब, जब विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी डब्ल्यूएचओ लगातार चेता रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय भी बता रहा है। सभी राज्य सतर्कता को लेकर नित नए आदेश निकाल रहे हैं। सब जानते हैं कि कोरोना इस सदी की घातक वैश्विक महामारी तो भारत की राष्ट्रीय आपदा है।

69 दिनों के लॉकडाउन का दौर देश पहले देख चुका है। अब कोई भी लॉकडाउन नहीं देखना चाहता क्योंकि इससे लाखों नौकरियां चली गईं, न जाने कितने छोटे-बड़े रोजगार-धंधे बन्द हुए। बावजूद इसके लोगों के दिमाग से कोरोना का डर आखिर क्यों खत्म हो रहा है? यह चिन्ताजनक है! हाल ही में उप्र के दो कैबिनेट मंत्रियों की मृत्यु गई। 9 दूसरे मंत्री संक्रमित हुए। देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी संक्रमण के साथ गंभीर हैं। जबकि गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना की चपेट में आए। मप्र में तो मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री गिरफ्त में आ चुके हैं और सिलसिला जारी है। दूसरे कई प्रदेशों में भी कमोबेश यही हालात हैं। मंत्री, विधायक, विशिष्ट, अतिविशिष्ट किसी को भी कोरोना ने नहीं बख्शा। केन्द्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक की हालत कोरोना संक्रमण से बेहद गंभीर हो गई थी। गोवा सरकार ने भी माना है वे मौत के मुंह से लौटे हैं। फिर भी लोग लापरवाह क्यों हो रहे हैं?

समझना होगा कि आखिर हुआ क्या जो लोगों के मन से कोरोना का डर खत्म हो रहा है? इस सच को समझने से नुमाइन्दों और हुक्मरानों को भी परहेज नहीं करना चाहिए। हो सकता है कि कमी कहें या चूक या फिर अनदेखी जो भी हो उसे सुधार लिया जाए और एकबार फिर संक्रमण की रफ्तार थामी जा सके। दुनिया का भूगोल तो बदला नहीं जा सकता। देश, शहर, गांव की दूरियां वही रहेंगी। हां कुछ घटा है तो इंसानों का आपसी संपर्क, जिसे मोबाइल और सोशल मीडिया ने खत्म कर दिया और आपसी विश्लेषणों के दौर, तर्क-कुतर्क का मौका दिया। कितनी सच्ची-झूठी धारणाएं, अवधारणाएँ भी बनी, बिगड़ी होंगी। लॉकडाउन में कठोरता, अनलॉक में ढील के अपने-अपने मायनों से ही लापरवाहियों के उपजने का सिलसिला चल पड़ा। पहले केन्द्र की इकलौती गाइड लाइन थी। अब राज्यों के अपने निर्देशों हैं। कई राज्यों में डीएम को जरूरत के मुताबिक जिले में आदेश का अधिकार है तो डीएम अपने-अपने अनुविभागों में एसडीएम को जिम्मेदारी दे चुके हैं। नतीजतन एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालने से भी भारत में कोरोना महामारी पर राज्यों की अपनी-अपनी डफली, अपना-अपना राग जैसी स्थिति बन गई। बस यहीं से लोगों में भ्रान्तियां भी फैलीं और ऐसी भ्रान्ति सोशल मीडिया पर कैसी-कैसी क्रान्ति लाती है पूछिए मत। वाट्सएप यूनिवर्सिटी का सच सबको पता है। कोरोना को लेकर भी कुछ यही हुआ। वह अपनी अंधी रफ्तार बढ़ता रहा। इस बीच रही-सही कसर तमाम कोविड अस्पतालों की दुर्दशा, साधारण दवाओं से इलाज का भ्रम और इलाज में लापरवाहियों के लीक तमाम वायरल वीडियो, जिसमें इंसानी अंगों के निकालने की मनगढ़ंत कहानियों ने पूरी कर दी। शायद इन्हीं सबसे डर जाता रहा।वैक्सीन के आभाव में इम्युनिटी पर जोर का वाजिब फण्डा प्रशंसनीय है।

सच कहा जाए तो होम आइसोलेशन, क्वारण्टीन, कंटेनमेण्ट एरिया के जहां-तहां नित नए बदलते नियमों से भी आम जनमानस में डर कम हुआ और भ्रम बढ़ा। माना कि हालातों के मद्देनजर यह जरूरी था लेकिन उससे जरूरी यह था कि जनसामान्य को मानसिक रूप से संक्रमण के पहले बढ़े खतरे से आगाह कराते हुए राहत की वजहें बताकर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटेशन की जरूरत पर सख्ती से अमल का कड़ा संदेश देना था। यही नहीं हुआ। यह भी नहीं भूलना चाहिए कि उसी सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो भी खूब फॉरवर्ड और शेयर हुए जिन्हें कई कोरोना पीड़ितों ने मौत से पहले बनाकर जारी किया था। बावजूद इन सबके कोरोना को लेकर बेफिक्री हैरान करती है। अब चाहे व्यापारी हों, नागरिक या फिर अधिकारी ही क्यों न हों मास्क न लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की लापरवाही, सार्वजनिक स्थलों पर थूकना या गंदगी फैलाने पर जुर्माना प्रशंसनीय है।

बीते शनिवार की देर रात कोरोना संक्रमण ने एक दिन में 70 हजार पार कर नया रिकॉर्ड रचा जबकि कुल संक्रमितों की संख्या साढ़े 30 लाख के करीब पहुंच गई। यह बेहद गंभीर चेतावनी है। ऐसे में रिकवरी रेट के बढ़ते आंकड़ों से वाहवाही लूट संक्रमण के भय को दबाने की कोशिश भी ठीक नहीं। दूसरे देशों के आंकड़ों से रिकवरी की तुलना कर हम जनसामान्य को अच्छा संदेश जरूर देते हैं लेकिन यह भूल जाते हैं कि केवल संदेशों और आंकड़ों की बाजीगरी से लड़ाई जीत नहीं पाएंगे। निदान के रास्ते पर बढ़ना होगा और कोरोना से बचाव, सेहत की सुरक्षा, जनजीवन के लिए जरूरी गतिविधियों को बिना संक्रमण की जद में आए जारी रखने वाले प्रयासों पर ज्यादा ध्यान देना होगा। जाहिर है अब लॉकडाउन की स्थिति दिखती नहीं। हाँ, ऐसी सख्तियों की सख्त जरूरत है ताकि लोग खुद ही होशियार रहें। केन्द्र द्वारा राज्यों को दिए मनमाफिक अधिकारों के बजाए कोरोना पर वन नेशन वन डायरेक्शन का फॉर्मूला अपनाया जाए। सोशल डिस्टेंसिंग, सभी जरूरी जगहों पर मास्क पहनने, देश भर में दुकानों के बन्द और खुलने का एक-सा समय, सप्ताहान्त व साप्ताहिक कर्फ्यू जैसी सख्ती के लिए पूरे देश में एक से नियम हों ताकि विविध नियमों का भय और संशय न रहे। कोविड अस्पतालों की बेहतरी के लिए देश में सभी सेन्टरों को सीसीटीवी सर्वेलॉन्स के एक प्लेटफॉर्म पर लाकर तुरंत एक सेण्ट्रल मॉनिटरिंग प्रणाली विकसित की जाए जो नामुमिकन नहीं है। सभी बड़े अस्पतालों, जिला अस्पतालों में सीसीटीवी होते हैं जिन्हें सहज उपलब्ध तकनीक से जोड़ नेशनल सर्वेलान्स सिस्टम बनाना होगा ताकि देश के किसी भी अस्पताल की व्यवस्था-अव्यवस्था को रेण्डमली कभी भी देखा, जाना जा सके। इससे भयवश ही सही व्यवस्था सुधरेगी।

एकबार फिर कोविड-19 युध्द पर सरकारी तंत्र की कसावट के साथ पुलिसिंग को भी पूर्ववत सख्ती के लिए तैयार करना होगा ताकि सार्वजनिक स्थान, हाट, बाजार, सार्वजनिक परिवहन और कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में नियमों का सुनिश्चित पालन हो। जरूरत पड़ने पर कड़े फैसले लिए जाएं। इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए देश को एकजुट होना होगा। यह तभी होगा जब केन्द्र के निर्देशों में राज्य काम करें ताकि पूरे देश में कोरोना की एक जैसी, एक साथ लड़ाई लड़ी जाए।

(लेखक स्वतंत्र टिप्पणीकार हैं।)

Share:

शिवना ने किया भगवान पशुपतिनाथ का जलाभिषेक

Sun Aug 23 , 2020
मंदसौर। दो दिन पूर्व नगर पालिका के जिम्मेदारों ने नगर के पेयजल स्तोत्रों का निरीक्षण किया था जो पूरी तरह से खाली पड़े थे। पेयजल वितरण के समय में 15 मिनिट की कटौती की गई थी व आगामी 1 सितम्बर से पेयजल वितरण तीन दिन छोड़कर किया जाना निर्धारित किया गया था कि पिछले 24 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved