316 नए मरीज मिले, मुरैना में 101
भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 24 घंटे में 316 नए केस मिले हैं। इन्हें मिलाकर प्रदेश में मरीजों की संख्या 16657 हो गई है। प्रदेश में कल सबसे ज्यादा मुरैना में 101 मरीज मिले हैं, जबकि ग्वालियर में 60, शाजापुर में 11, उमरिया में 13, नीमच में 7 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 3538 तक पहुंच गई है। पिछले एक सप्ताह में ग्वालियर और मुरैना से सर्वाधिक मरीज मिलने के कारण दोनों ही जिलों में प्रशासन की चिंता बढ़ गई है।
कई राज्यों में लॉकडाउन रिटर्न
देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि के बाद एक बार फिर कई राज्यों में लॉकडाउन लगाना पड़ रहा है। महाराष्ट्र के पुणे और नांदेड़ के अलावा संपूर्ण उत्तरप्रदेश, गोवा, मणिपुर, बिहार के लगभग एक दर्जन जिले और केरल के तिरुवनंतपुरम में अलग-अलग अवधि में लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया गया है।
आज फिर 27 हजार मरीज मिले
देश में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 27 हजार 114 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 8 लाख 20 हजार 916 हो गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved