नई दिल्ली (New Delhi)। देश में एक बार फिर मास्क (mask) लौट रहा है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले (rising corona cases) चिंता (Worry) पैदा करने वाले हैं। दिल्ली में कोरोना के 535 नए केसों (535 new cases of corona) के साथ पॉजिटिविटी रेट 23 प्रतिशत (Positivity rate 23 percent) पहुंच गया है। उधर, केरल (Kerala) में कोरोना बम (corona bomb) फूटा है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 1801 नए कोविड मामले (1801 new covid cases) सामने आए हैं। जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए ज्यादातर नतीजे ओमिक्रॉन पाए गए हैं। सरकार के निर्देश पर मॉक ड्रिल की जा रही है।
भारत में कोरोना केसों में उछाल एक बार फिर परेशान करने वाले हैं। शनिवार को देश में 6155 नए केस सामने आए। एक्टिव केस 31194 तक पहुंच गए हैं। साथ ही पॉजिटिविटी रेट 5.63 प्रतिशत पहुंच गया है। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों को कोरोना नियमों का पालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 23 फीसदी पहुंचा
नई दिल्ली में शनिवार को 535 नए कोरोना मामलों के साथ पॉजिटिविटी रेट 23.05 प्रतिशत तक पहुंच गया है। इससे पहले शुक्रवार को दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 19.93 प्रतिशत था। पिछले सात महीने में यह सबसे ज्यादा है।
बिना मास्क बाजार में नो एंट्री
कोरोना लॉकडाउन के डर से दिल्ली के कई इलाकों में व्यापारियों ने नो मास्क नो सामान का फॉर्मूला अपनाया है। सरोजनी नगर मार्केट के अलावा कई इलाकों के व्यापारियों ने ऐसा कदम उठाया है। कोरोना संक्रमण की बढ़ती दर के बाद मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन ने ऐसा कदम उठाया है।
केरल में कोरोना बम फूटा
केरल में कोरोना की रफ्तार काफी ज्यादा है। शनिवार को राज्य में कोरोना के 1801 नए मामले दर्ज हुए। स्वास्थ्य मंत्री के कार्यालय के एक आधिकारिक बयान के अनुसार, एर्नाकुलम, तिरुवनंतपुरम और कोट्टायम जिलों में कोविड मामलों की संख्या सबसे अधिक है। जीनोमिक सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए ज्यादातर नतीजे ओमिक्रॉन पाए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के निर्देशानुसार मॉक ड्रिल कराई जा रही है।
गाइडलाइन जारी
बयान के अनुसार, कोविड-19 से मौत ज्यादातर 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों जैसे मधुमेह और उच्च रक्तचाप से पीड़ित लोगों में हुई है। बयान में कहा गया है, “60 साल से अधिक उम्र के लोगों में 85 प्रतिशत कोविद की मौत हुई है। शेष 15 प्रतिशत को अन्य गंभीर बीमारियां हैं। घर से बाहर नहीं जाने वाले पांच लोगों की मौत हो गई है।”
सुरक्षा उपाय के बारे में जानकारी देते हुए कहा, “घर में अगर बुजुर्ग लोग या जीवनशैली से जुड़ी बीमारियां हैं, तो दूसरों के लिए भी मास्क अनिवार्य है।” इसमें कहा गया है, “मास्क गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित लोगों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है।”
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved