• img-fluid

    छत्रीबाग में फटा कोरोना बम, एक साथ मिले 18 पॉजिटिव, 19 नए इलाकों में भी 23 मरीज

  • August 16, 2020

    • फिर टूटा रिकार्ड, आज 214 कोरोना पेशेन्ट
    • 3855 की जांच, पहली बार 3 हजार 624 नेगेटिव मरीज भी आए
    • 15 दिन में ही इंदौर में बढ़ गए 2357 मरीज

    इन्दौर। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या शहर में लगातार बढ़ती जा रही है। कल भी 214 नए मरीज मिले, वहीं बीते 15 दिनों में ही 2357 कोरोना मरीज बढ़ गए हैं। छत्रीबाग में कोरोना बम फटा, जहां एक साथ 18 पॉजिटिव मिले तो 19 नए इलाकों में भी 23 और मरीज सामने आए हैं।
    कल भी रिकार्ड 3855 सैम्पलों की टेस्टिंग गई और 24 घंटे में 2995 नए सैम्पल भी लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज लैब को सौंपे गए। कल जहां 214 नए पॉजिटिव मिले तो 3624 नेगेटिव भी रहे। वहीं 17 रिपीट पॉजिटिव आए। मरने वालों की संख्या 342 है। 1 अगस्त से संक्रमण बढऩे का सिलसिला शुरू हुआ जो लगातार बढ़ रहा है। 1 से 15 अगस्त के एक पखवाड़े में 2357 मरीजों की संख्या बढ़ गई है। 24 घंटे में 19 नए इलाकों में भी कोरोना संक्रमण पहुंचा और यहां पर 23 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। कुल 120 इलाकों से यह 214 मरीज मिले हैं, जिनमें सर्वाधिक 18 मरीज छत्रीबाग क्षेत्र के शामिल हैं। नए इलाकों में दशरथबाग, कैलोदहाला, पुलिस लाइन पिगडम्बर, महल कचहरी, रावजी बाजार, आशीष नगर, विज्ञान नगर और देवेंद्र नगर, वार्ड नंबर 14 बेटमा, नगर निगम के अलावा वसंत शाह कॉलोनी, नलिया बाखल, कनकेश्वर सिटी, कैलाश पार्क पर एक से लेकर दो-दो मरीज मिले हैं, जबकि 8 मरीज पुराने महू के केशव पार्क और सच्चिदानंद नगर में मिले हैं। द्वारकापुरी, विजयनगर में चार-चार मरीज, सुदामानगर, महेशनगर, राजमोहल्ला, परदेशीपुरा, एमजी रोड, यशवंतगंज, विशालनगर में तीन-तीन मरीज और बढ़ गए। महावीरबाग, बिजलीनगर, शांतिनगर, साउथ तुकोगंज, पंचशीलनगर, शीतलनगर में दो-दो मरीज मिले, वहीं पवनपुरी, मांगीलालनगर, लसूडिय़ा, पीपल्याहाना, योजना 54, श्रद्धा सबूरी कॉलोनी, सूर्यदेव नगर, तुलसीनगर, त्रिवेणी कालोनी, योजना 78, माली मोहल्ला, जीवन की फैल, जानकीनगर एक्सटेंशन, आंबेडकर, बृज विहार कालोनी, सुभाषनगर, क्लर्क कॉलोनी, न्यू पलासिया, पाश्र्वनाथनगर पंचशीलनगर, वृंदावन कॉलोनी, मनीषपुरी, पैम्प कैम्पस, उषानगर एक्सटेंशन, तिरुपति नगर, कंचनबाग, श्रीनगर एक्सटेंशन, नंदानगर, एमआईजी, वल्लभ नगर, अनूप नगर, स्नेहलतागंज, मरीमाता, जवाहर मार्ग, योजना 71, नेहरू नगर, सदर बाजार, पल्हर नगर से लेकर अन्य क्षेत्रों में एक-एक कोरोना मरीज बढ़ गए हैं।
    15 अगस्त होने के बावजूद 3 हजार सैम्पलिंग
    कल 15 अगस्त होने के बावजूद स्वास्थ्य अमला सक्रिय रहा और दिनभर में 2 हजार 995 सैम्पल कलेक्ट कर मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब को भेजे गए हैं, जिनकी कल रात से जांच शुरू की गई है। हालांकि 14 अगस्त को 2 हजार 981 सैम्पल कलेक्ट किए गए थे, जिनकी जांच कल की गई और उसमें से 214 सैम्पल पॉजिटिव निकले हैं। इसमें निजी लैब के आंकड़े भी शामिल रहते हैं। माना जा रहा है कि कल जो सैम्पल लिए गए हैं, उसमें निजी लैब के आंकड़े के साथ संख्या बढ़ सकती है और आज का आंकड़ा भी 200 के आसपास आ सकता है। हालांकि जिस तरह से सैम्पल बढ़्े हैं, उसी तरह से नेगेटिव और पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है। 14 अगस्त को कुल सैम्पल में से 5.68 प्रतिशत मरीज आए थे तो 15 अगस्त के कुल सैम्पल में से 5.55 प्रतिशत मरीज पॉजिटिव आए हैं। प्रतिशत से तुलना की जाए तो मरीजों का आंकड़ा घटा ही है।
    निजी लैब में भी होने लगी ज्यादा जांच
    शहर में कोरोना संक्रमण बढऩे के साथ अब निजी लैबों में भी बड़ी संख्या में सर्दी, खांसी, बुखार होने पर लोग कोरोना टेस्ट कराने आने लगे हैं। सरकारी स्तर पर जो सैम्पल लिए जाते हैं, उनकी जांच रिपोर्ट दो से तीन दिन में मिलती है, जबकि निजी लैब में जांच कराने पर चार घंटे बाद ही रिपोर्ट बता दी जाती है। हालांकि निजी लैब में 4200 से 4500 रु. शुल्क पर कोरोना जांच की जा रही है, जबकि स्वास्थ्य विभाग की टीम जो सैम्पल लेती है उसका शुल्क नहीं लगता। कल भी 165 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जो जांच रिपोर्ट आई उसमें सबसे अधिक निजी सेंट्रल लैब में कराए गए 64 पॉजिटिव टेस्ट हैं। सोडानी लैब से 14, सुप्राटेक से 34, सेम्स लैब से 12, मेडिकल कॉलेज लैब से 26, पीसी सेठी के 5 और सबरवन लैब के 4, वहीं अपोलो के एसआरएल लैब से दो-दो मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है।

    Share:

    तारक मेहता का उल्टा चश्मा में जुड़ने जा रहा है नया किरदार

    Sun Aug 16 , 2020
    मुंबई। टीवी के सबसे चर्चित कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ को 12 साल पूरे हो गए हैं। दो दशकों से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले इस शो ने अलग-अलग तरीकों से सभी को गुदगुदाया। इस दौरान इस शो में कई बदलाव भी देखने को मिले, शो की जान दयाबेन का किरदार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved