नरसिंहपुर । जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप और बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को देखते हुए कलेक्टर वेदप्रकाश ने सीएमएचओ डॉ. एमयू खान को हटा दिया है। उनके स्थान पर डॉ. पीसी आनंद को अस्थाई रूप से प्रभार दिया गया है।
नरसिंहपुर जिले में कोरोना विस्फोट की स्थिति बनती जा रही है। दो दिन पहले जिले में एक साथ 178 कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। बदहाल होती स्वास्थ्य सेवाओं और कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर कलेक्टर वेदप्रकाश ने जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमयू खान को पद से हटा दिया है। इनके स्थान पर जिला अस्पताल के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ पीसी आनंद को अस्थाई रूप में सीएमएचओ का प्रभार दिया गया है। विदित हो कि डॉ. खान की कार्यप्रणाली को लेकर चिकित्सकों में पहले ही रोष था। वहीं, रविवार को जिले की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर युवक कांग्रेस ने पुतला भी फूंका था।
गाडरवारा में व्यापारियों ने लगाया सात दिन का लॉकडाउन
नरसिंहपुर जिले कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए गाडरवारा व्यापारी संघ ने 7 दिवसीय लॉकडाउन घोषित किया है। इसके फलस्वरूप सोमवार सुबह से समूचे बाजार में सन्नाटा रहा। किसी भी व्यापारी ने अपनी दुकानें नहीं खोलीं। झंडा चौक स्थित शहर के मुख्य बाजार में आम लोगों की चहलकदमी भी बेहद कम रही। वहीं जिलेभर में सराफा व्यापार पूरी तरह से ठप है। सराफा व्यापारी भी 7 से 10 दिन तक दुकानें बंद करने का एलान कर चुके हैं। अकेले जिला मुख्यालय की बात करें तो यहां की छोटी- बड़ी 180 सराफा दुकानों में तालाबंदी है। नगर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू गुप्ता के अनुसार रोजाना व्यापारियों को करीब 1 करोड़ के टर्नओवर का नुकसान झेलना पड़ रहा है, लेकिन जनस्वास्थ्य और संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए व्यापारी सब कुछ सहने तैयार हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved