भोपाल। देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी अब अनलॉक-3 लागू हो चुका है, लेकिन मध्यप्रदेश में जानलेवा कोरोना वायरस के मामले घटने के बजाय अब बढ़ते जा रहे हैं। प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 808 नए मामले सामने आने से चिंता बढ गई है। प्रदेश के रीवा एवं नीमच जिलों में कोरोना ने फिर वापसी कर ली है। रीवा जिले में एक दिन में 18 तो नीमच जिले में 21 नए मामले आने से हड़कंप मच गया है। दूसरी तरफ प्रदेश में पुलिसकर्मियों में कोरोना संक्रमण बढऩे के कारण प्रदेश के डीजीपी ने अब पुलिसकर्मियों की छुट्टी पर रोक लगाते हुए उन्हें मुख्यालय छोडऩे पर तत्काल प्रभाव से पाबंदी लगा दी है। मध्यप्रदेश पुलिस के अब तक 255 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved