• img-fluid

    कोरोनाः देश में पहली बार आए करीब 50 हजार नए केस, कुल 14 लाख के पार

  • July 27, 2020

    आज अमेरिका-ब्राजील से ज्यादा भारत में हुई मौतें
    नई दिल्ली। भारत में कोरोना संकट लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना से प्रभावित लोगों की संख्या के साथ-साथ मौत के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में संक्रमितों की संख्या अब 14 लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 49 हजार 931 नए मरीज सामने आए हैं। वहीं 708 लोगों की मौत भी हुई है। ये मौत की संख्या अमेरिका और ब्राजील से ज्यादा है। अमेरिका और ब्राजील में पिछले 24 घंटे में क्रमश: 445 और 556 मौतें हुई हैं। हालांकि भारत में मैक्सिको (729) से कम मौतें हुई हैं।
    स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में अब तक 14 लाख 35 हजार 453 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 32771 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9 लाख 17 हजार 568 ठीक भी हुए हैं। चार लाख 85 हजार लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है।
    कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है. लेकिन अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (4,371,276), ब्राजील (2,419,901) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में दूसरे नंबर पर बनी हुई है.

    Share:

    अनुभव सिन्हा के साथ चार दिग्गज निर्देशक कोरोना वायरस पर बनाएंगे फिल्म

    Mon Jul 27 , 2020
    फिल्ममेकर अनुभव सिन्हा ने अपनी अगली प्रोजेक्ट की घोषणा कर दी है। यह कोरोना वायरस महामारी की कहानियों और अनुभवों पर आधारित एंथोलॉजी फिल्म होगी।निर्देशक अनुभव सिन्हा अपने प्रोडक्शन बैनर बनारस मीडियावर्क्स के तहत फिल्म का निर्माण करेंगे। अनुभव सिन्हा सामाजिक मुद्दों पर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं, जिसमें मुल्क, आर्टिकल 15 और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved