img-fluid

अमेरिका के लिए कोरोना का महासंकट : 4 लाख लोगों की मौत हो सकती है

October 21, 2020

वाशिंगटन । अमेरिका में कोरोना वायरस (कोविड-19) से होने वाली मौतों की वास्तिवक संख्या मौजूदा समय के आधिकारिक आंकड़ों से लगभग दोगुनी हो सकती है।

अमेरिका के रोक नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने एक रिपोर्ट तैयार की है, जिसमें यह अनुमान लगाया है। केंद्र ने देश में पहले आठ महीनों में हुई मौतों के आधार पर यह आकलन किया है। केंद्र ने अपनी रिपोर्ट वर्ष 2015-2019 के डाटा का इस्तेमाल कर सभी तरह के कारणों से होने वाली मौतों का औसत निकाल कर तैयार किया है।

केंद्र ने कहा, “जनवरी 2020 के अंत से तीन अक्टूबर 2020 के बीच देश में लगभग 299,028 लोगों की मौत हुयी है और इनमें से 198,081 यानी 66 प्रतिशत मौतें कोविड-19 के कारण हुयी है। 25 साल से 44 वर्ष आयु के व्यक्तियों की मृत्यु में काफी बढ़ोतरी हुयी है। “रिपोर्ट में कहा गया है कि 15 अक्टूबर तक कोरोना वायरस से आधिकारिक तौर पर 216,025 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुयी थी, लेकिन हकीकत में यह संख्या इससे अधिक रही होगी।

बतादें कि अमेरिका में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हैं । दुनिया के 20 फीसदी कोरोना संक्रमित मरीज यहीं है और 20 फीसदी मौत भी यहीं हुई है । अमेरिका में 24 घंटे में 60 हजार नए मामले आए और 906 संक्रमितों की जान चली गई । कोरोना से दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत में पिछले 24 घंटे में 54 हजार केस आए और 714 लोगों की मौत हुई है ।

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 21 अक्टूबर सुबह तक बढ़कर 85 लाख 19 हजार हो गई, इसमें से 2 लाख 26 हजार 138 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, अमेरिका में अबतक 55 लाख 45 हजार लोग ठीक भी हुए हैं ।

Share:

भारत की सीमा में घुसे चीनी सैनिक को लौटाया गया

Wed Oct 21 , 2020
नई दिल्ली । चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक भारतीय सेना ने चीनी सैनिक को वापस कर दिया है. चीनी सैनिक डेमचोक सेक्टर में भटककर भारतीय सीमा में घुस गया था. जिसे जांच के बाद अब वापस चीनी सेना के हवाले कर दिया गया है. चीनी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने ट्वीट किया, ”विवार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved