img-fluid

भारत में कोरोना ने फिर बजाई खतरे की घंटी, नए मामलों की संख्या बढ़ी

March 20, 2023

नई दिल्ली: भारत में कोविड-19 (Covid-19 Case In India) ने फिर चिंता बढ़ा दी है, अब देशभर में संक्रमण के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज यानी सोमवार को ताजा आंकड़ों को अपडेट किया है. मंत्रालय के अनुसार, 1 दिन में कोरोना के 918 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल एक्टिव केस बढ़कर 6,350 हो गए हैं. मंत्रालय ने चार मरीजों के मौत की भी सूचना दी है. उभरते केसों पर शीर्ष चिकित्सा निकाय अहम बैठक करेंगे.

भारत के डेली कोविड मामलों में उछाल आया है. कल, देशभर में 1,070 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए, जो चार महीनों में सबसे अधिक थे. पिछली बार भारत में 1,000 से अधिक कोविड मामले 6 नवंबर, 2022 को दर्ज किए गए थे. बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने रविवार को गाइडलाइंस जारी की है. गाइडलाइंस में कहा गया है, “एंटीबायोटिक्स का उपयोग तब तक नहीं किया जाना चाहिए जब तक कि जीवाणु संक्रमण का संदेह न हो.”


भारत के किन राज्यों में बढ़ा कोरोना?
सबसे ज्यादा सक्रिय मामले केरल, महाराष्ट्र और गुजरात से सामने आए हैं. केंद्र ने तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक के साथ तीन राज्यों को परीक्षण, ट्रैक, उपचार और टीकाकरण की पांच गुना रणनीति का पालन करने की सलाह दी है क्योंकि इन राज्यों में कोविड-19 मामलों में वृद्धि देखी जा रही है.

अमेरिका से तीन गुने से ज्‍यादा केस भारत में, महामारी फैलने की आशंका
नए वेरिएंट्स के कारण बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामलों पर नजर रखने वाले इंटरनेशनल प्‍लेटफार्म के मुताबिक, भारत में सब-वेरिएंट XBB 1.16 के सबसे ज्‍यादा मामले दर्ज हुए हैं. बाकी देशों में भी इसके केस मिले हैं जिनमें अमेरिका में 15 जबकि सिंगापुर में 14 केस सामने आए हैं. भारत में इनकी संख्‍या 48 हो चुकी है. सब-वेरिएंट XBB 1.16 के बारे में एक्‍सपर्ट बताते हैं कि पहले ओमिक्रॉन दुनिया भर में फैला था, लेकिन अब सब वेरिएंट XBB 1.16 के कारण महामारी फैलने की आशंका है. एक्‍सपर्ट्स का कहना है कि जिनकी इम्‍युनिटी कमजोर है उन लोगों पर खतरा बना हुआ है.

Share:

जसप्रीत बुमराह को लेकर रोहित शर्मा ने कर दी ऐसी बात, फैन्स हो सकते हैं नाराज

Mon Mar 20 , 2023
नई दिल्ली: भारत को तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. मिचेल स्टार्क ने खतरनाक स्पैल डाला और नौवीं बार 5 विकेट लिए. सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श (नाबाद 66) और ट्रेविस हेड (नाबाद 51) की 121 रनों की साझेदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने भारत को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved