img-fluid

Corona ने फिर बढ़ाई चिंता, नया सब वैरिएंट दे सकता है जांच को चकमा, RT-PCR पर जोर

July 08, 2022

नई दिल्ली। एक बार फिर कोरोना वायरस (corona virus) ने वैज्ञानिकों को चिंता में डाल दिया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि वायरस का नया सब वैरिएंट (new sub variant) जांच को चकमा दे सकता है। वर्तमान में आरटी-पीसीआर (RT-PCR) और रैपिड एंटीजन किट (Rapid Antigen Kit) से जांच हो रही है लेकिन नई दिल्ली स्थित आईजीआईबी के शोधार्थियों ने यह निष्कर्ष निकाला है कि वायरस के नए परिवर्तनों से जांच पर गंभीर असर पड़ सकता है। लैब में कोविड जांच किट के साथ आवृत्ति चैक करने पर यह जानकारी मिली है।


इसी आधार पर सरकार की विशेषज्ञ समिति ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से सिफारिश की है कि वे राज्यों के साथ बैठक में यह समझाने का प्रयास करें कि आरटी-पीसीआर जांच पर ही जोर दिया जाएगा। देश के अधिकांश राज्य रैपिड एंटीजन किट का इस्तेमाल कर रहे हैं जबकि नए सब वैरिएंट बीए.4, बीए.5 और बीए.2.75 जांच के पैरामीटर को प्रभावित कर सकते हैं, इनमें क्षमता अधिक है।

देश में अब तक कुल जांच 86.53 करोड़
इसके जरिए संक्रमण की पहचान करना आसान है। देश में 60% सैंपल की जांच इसी तकनीक से करने का नियम है, लेकिन अधिकांश राज्य इसका पालन नहीं कर रहे हैं।

पहले भी संक्रमण की जांच में आई दिक्कत
आईजीआईबी के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. विनोद स्कारिया ने कहा, उनके शोधार्थीयों की रिपोर्ट बताती है कि सब वैरिएंट बीए.2.75 में म्यूटेशन कोरोना वायरस की डायग्नोस्टिक पैरामीटर पर असर डाल सकते हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक ने कहा, कुछ राज्यों में देखा गया कि रैपिड एंटीजन के इस्तेमाल के कारण वहां संक्रमण स्त्रोत भी लापता थे।

भारत जैसे देशों में मिल रहा ओमिक्रॉन का उप स्वरूप : डब्ल्यूएचओ
भारत के कुछ राज्यों में ओमिक्रॉन के नए सब-वैरिएंट का पता चला है, जिसका नाम बीए.2.75 है। यह जानकारी देते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक जनरल टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा, यूरोप-अमेरिका में बीए.4 और बीए.5 के मामले हैं। भारत जैसे देशों में बीए.2.75 के नए सब वैरिएंट का खतरा बढ़ गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया कि यह वैरिएंट भारत में पहली बार सामने आया, उसके बाद यह 10 अन्य देशों में मिला।

एक दिन में फिर 18 हजार से ज्यादा नए मरीज मिले, 35 की मौत
देश में फिर से कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले 18 हजार का आंकड़ा पार कर गए। बीते एक दिन में नए मामलों में करीब 17 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

बृहस्पतिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि बीते एक दिन में 18,930 मामले सामने आए हैं। यह संख्या बुधवार के मुकाबले 2771 ज्यादा है। एक दिन पहले 16,159 मामले सामने आए थे। वहीं देश में कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या में भी उछाल हुआ है। कोरोना से देश में 35 लोगों की मौत हुई है। इनमें केरल में ही 19 की जान गई है।

Share:

PUBG के लिए 6 साल के मासूम को उतारा मौत के घाट, दादा-दादी को जेल पहुंचाने के लिए रचा था पूरा प्लान

Fri Jul 8 , 2022
देवरिया । निजी ट्यूशन शिक्षक दादा और दादी (grandfather and grandmother) द्वारा पबजी खेलने (play pubg) से रोकने से खफा युवक ने उनके छह वर्षीय छात्र की हत्या (killing) कर शव को घर के शौचालय में छिपा दिया। दादा-दादी को जेल भेजवाने के लिए हत्या को अंजाम देने वाले युवक ने वारदात को अपहरण की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved