• img-fluid

    बिहार में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, पटना में एक पखवाड़े में तिगुने से ज्यादा मरीज बढ़े

  • July 11, 2022


    पटना । बिहार में (In Bihar) कोरोना (Corona) ने एक बार फिर से रफ्तार पकड़ ली है (Again Picked Up Speed) । पटना में (In Patna) पिछले एक पखवाड़े में (In a Fortnight) सक्रिय मरीज (Active Patients) तिगुने से ज्यादा (More than Three Times) बढ़े हैं (Increased) ।


    स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों पर गौर करें, तो 24 जून को राज्यभर में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 1169 थी जो अब बढ़कर 2103 तक पहुंच गई है। इधर, राजधानी पटना की बात करें तो 24 जून को पटना में सक्रिय मरीजों की संख्या 362 थी, जो अब बढ़कर 1169 तक पहुंच गई है।

    स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 421 नए मरीज सामने आए हैं, जिसमे पटना में सबसे अधिक 167 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1.25 लाख से ज्यादा सैंपलों की जांच की गई है।

    आंकड़ों पर गौर करें तो पटना में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रहीं हैं। पटना में 10 जुलाई को 167 कोरोना मरीजों की पहचान गई थी, जबकि 9 जुलाई को 220 संक्रमित लोग सामने आए थे। पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) के कोरोना के नोडल अधिकारी पी एन झा का कहना है कि संक्रमितों में गंभीर मरीज अब अस्पताल पहुंचने लगे हैं। राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर करीब 98 फीसदी के आसपास बनी हुई है।

    Share:

    वित्त मंत्री का ऐलान, 18 तारीख से दही, लस्‍सी समेत ये चीजें होंगी महंगी; देखिए लिस्ट

    Mon Jul 11 , 2022
    नई दिल्ली: बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता को फिर झटका लगने वाला है. 18 जुलाई से अब रोजमर्रा की कई वस्तुओं के लिए आपको अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे. दरअसल, जीएसटी की 47वें बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ये जानकारी दी. वित्त मंत्री ने बताया कि कुछ नए उत्पादों और कुछ वस्तुओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved