• img-fluid

    पंजाब में फिर दी कोरोना ने दस्‍तक, 24 घंटों में मिले 100 से ज्‍यादा मरीज

  • August 12, 2021

    चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) में कोरोना (Coronavirus) ने एक बार फिर से पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। यह इस महीने में पहली बार है जब कोरोना के मामलों ने पिछले 24 घंटों में 107 के साथ 100 का आंकड़ा पार किया है। हालांकि राज्य में कोई भी मौत दर्ज नहीं की गई है। इससे पहले 17 जुलाई को पंजाब में एक दिन में 118 मामले दर्ज किए गए थे।

    ताजा मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या 599,768 तक पहुंच गई है। राज्य में अब 517 सक्रिय मामले हैं और दो मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट (Ventilator support) पर हैं, जबकि 33 ऑक्सीजन पर हैं। लुधियाना से सबसे ज्यादा 34 ताजा मामले सामने आए, इसके बाद अमृतसर (9), बठिंडा और फाजिल्का (8 प्रत्येक) और होशियारपुर (7) में मामले रिपोर्ट किए गए हैं। राज्य ने बीते दिन 44,562 परीक्षण किए और 0.24% की सकारात्मकता दर दर्ज की है। उधर राज्य सरकार ने कोविड की तीसरी लहर (Third wave of Covid) की आशंका को देखते हुए इससे निपटने के इंतजाम तेजी से करने शुरू कर दिए हैं।



    कोविड कंट्रोल रूम के इंचार्ज अजय शर्मा ने बताया कि रेपिड रेस्पॉन्स टीमें घरेलू एकांतवास के अधीन मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एकत्र करने के लिए उनके घर जाएंगी और कोवा ऐप पर उनकी स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्ट दर्ज करेंगी। उन्होंने आगे कहा कि अस्पताल कोवा पोर्टल पर लॉग इन करेंगे और वहां दाखिल मरीजों की स्थिति को अपडेट करेंगे।

    अस्पतालों को रोजाना के आधार पर अपनी संस्थाओं में एल-2 और एल-3 बिस्तरों के आवंटन और स्थिति की रिपोर्ट देनी होगी। इसके अलावा अस्पतालों को ऑक्सीजन पर रखे गए, ऑक्सीजन पर नहीं रखे गए कोविड मरीजों और ऑक्सीजन पर रखे गए कोविड मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी देनी होगी। इस समय सरकारी अस्पतालों में 4307 एल-2 बैड मौजूद हैं, जो 25 प्रतिशत वृद्धि के साथ 5387 हो जाएंगे, जबकि निजी अस्पतालों में 6565 एल-2 बेड उपलब्ध हैं। इसमें 25 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1644 बेड और शामिल किए जाएंगे।

    Share:

    सितम्बर से फिर शुरू हो सकती है इंदौर-दुबई फ्लाइट

    Thu Aug 12 , 2021
    एयर इंडिया कर रही दुबई फ्लाइट को दोबारा शुरू करने की तैयारी एयरपोर्ट प्रबंधन से मांगी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए लागू गाइड लाइन, 25 मार्च 2020 से बंद है दुबई फ्लाइट इंदौर।देश की एकमात्र सरकारी एयर लाइंस (government airlines) एयर इंडिया (air india) इंदौर से दोबारा दुबई उड़ान (dubai flight) को शुरू करने की तैयारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved