img-fluid

BHARAT में फिर बढ़ने लगे कोरोना के सक्रिय मामले, 1.42 लाख के पार हुआ वायरस का संक्रमण

February 21, 2021

नयी दिल्ली । देश में कोरोना वायरस (Covid-19) के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में गिरावट होने से सक्रिय मामलों (Corona active cases) में लगातार चौथे दिन शनिवार को भी वृद्धि का सिलसिला जारी रहा और अब यह 1.42 लाख के पार पहुंच गया है। देश में कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण (virus infection) में तेजी के साथ पिछले तीन दिनों से 13 हजार से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं जिससे सक्रिय मामले बढ़ने का सिलसिला जारी है। इस बीच देश में अब तक एक करोड़ आठ लाख 38 हजार 323 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।

विभिन्न राज्यों से शनिवार देर रात तक प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक देश में गत 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 13,803 नये मामले सामने आये और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ नौ लाख 90 हजार 976 हो गया है। सक्रिय मामलों में 3,243 की बढ़ोतरी हुई है और इनकी संख्या अब 1,42,785 हो गयी है। इससे पहले शुक्रवार को 3,585, गुरुवार को 2,200 और बुधवार को 793 सक्रिय मामले बढ़े थे।

इस दौरान देश में 11,208 मरीज स्वस्थ हुए जिसे मिलाकर कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ छह लाख 87 हजार 330 हो गयी है। इसी अवधि में 87 और मरीजों की मौत हो गयी और मृतकों का आंकड़ा बढ़कर एक लाख 56 हजार 337 हो गया। देश में रिकवरी दर घटकर 97.23 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर घट कर 1.29 प्रतिशत हो गयी है जबकि मृत्युदर अभी 1.42 फीसदी है।


महाराष्ट्र में इस दौरान सक्रिय मामलों में सर्वाधिक 3,674 की और वृद्धि होने के बाद इनकी संख्या शनिवार को बढ़ कर 48,439 पहुंच गयी।राज्य में 2,567 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 19,92,530 हो गयी है तथा 40 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 51,753 तक पहुंच गया। देश का दक्षिणी राज्य केरल कोरोना के सक्रिय मामलों में अभी भी शीर्ष पर है। हालांकि इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 1,208 और घट कर 58,609 रह गयी। सबसे अधिक 5,841 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 9,67,630 हो गयी। राज्य में 13 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,075 हो गयी है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामले अभी 1025 हैं जबकि एक और मरीज की मौत हुई है। दिल्ली में अब तक 10,898 लोगों की इस बीमारी से जान जा चुकी है जबकि 6,25,832 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 77 और बढ़कर 5978 हो गये हैं। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 12,292 हो गया है तथा अब तक 9,29,447 मरीज स्वस्थ हुए हैं। तेलंगाना में सक्रिय मामले अभी 1,715 हैं और 1,623 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 2.94 लाख से अधिक लोग इस महामारी से ठीक हुए हैं।

आंध्र प्रदेश में सक्रिय मामले 16 और घट कर 604 रह गये हैं जबकि 70 और मरीज स्वस्थ हुए, जिसे मिलाकर कोरोना को मात देने वालों की तादाद 8,81,439 हो गयी है जबकि 7,167 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। तमिलनाडु में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 4,120 रह गयी है तथा अभी तक 12,457 लोगाें की मौत हुई है। राज्य में 8,31,246 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामले कम होकर 2521 रह गये हैं। वहीं इस महामारी से 8,712 लोगों की मौत हो चुकी है तथा अब तक 5.91 लाख से अधिक मरीज स्वस्थ हुए हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 3,579 रह गये हैं और 10,246 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 5,59,755 लोग स्वस्थ हुए हैं। पंजाब में सक्रिय मामले बढ़कर 2,883 हो गये हैं तथा संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 1,69,480 हो गई है जबकि 5,748 मरीजों की जान जा चुकी है। मध्य प्रदेश में सक्रिय मामले बढ़कर 1,994 हो गये हैं तथा अब तक 2,53,284 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 3,850 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ में सक्रिय मामले बढ़कर 3,102 हो गये हैं। राज्य में 3,03,835 लोग कोरोनामुक्त हो चुके हैं, वहीं तीन और लोगों की इस महामारी के संक्रमण से मौत होने के साथ मृतकों की संख्या 3,795 हो गयी है। गुजरात में सक्रिय मामले घटकर 1,672 रह गये हैं तथा 4404 लोगों की मौत हुई है और 2,60,745 लोग इस बीमारी से स्वस्थ भी हुए हैं। बिहार में सक्रिय मामले घटकर 501 रह गये हैं। राज्य में कोरोना से 1534 लोगों की मौत हुई है जबकि 2,60,030 मरीज संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।

वहीं, उल्‍लेखनीय है कि अब तक कोरोना महामारी से अब तक हरियाणा में 3042, राजस्थान में 2785, जम्मू-कश्मीर में 1954, ओडिशा में 1967, उत्तराखंड में 1686, असम में 1091, झारखंड में 1084, हिमाचल प्रदेश में 981, गोवा में 787, पुड्डुचेरी में 662, त्रिपुरा में 391, मणिपुर में 373, चंडीगढ़ में 349, मेघालय में 148, सिक्किम में 135, लद्दाख में 130, नागालैंड में 91, अंडमान निकाेबार द्वीप समूह में 62, अरुणाचल प्रदेश में 56, मिजोरम में 10 तथा दादर-नागर हवेली एवं दमन-दीव में दो लोगों की मौत हुई है।

Share:

कैसा रहेगा रविवार का राशिफल

Sun Feb 21 , 2021
युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 06.45, सूर्यास्त 06.48, ऋतु – शीत माघ शुक्ल पक्ष नवमी, रविवार, 21 फरवरी 2021 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved