img-fluid

अमेरिका में कोरोना रफ्तार तेज हुई, एक दिन में दो लाख से ज़्यादा नए संक्रमित मिले, तीन हजार की मौत

  • December 05, 2020

    वाशिंगटन । अमेरिका (America) में एक दिन में 2,11,762 नए संक्रमित व्यक्तियों का पता चला है। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक यह एक दिन में मरीजों की सर्वाधिक संख्या है। 2,858 लोगों की मौत के साथ ही देश में मृतकों की कुल संख्या पौने तीन लाख के आंकड़े को पार कर गई है।

    उधर, संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कैलिफोर्निया के गवर्नर ने कहा कि वह स्टे-एट-होम के कड़े प्रतिबंध लागू करेंगे। यह प्रतिबंध तीन सप्ताह चलेंगे। गवर्नर गेविन न्यूसोम ने कहा कि अगर हम अभी कदम नहीं उठाते हैं तो मृतकों की संख्या निरंतर बढ़ती रहेगी। बता दें कि कैलिफोर्निया अमेरिका का सबसे अधिक आबादी वाला प्रांत है। यहां पर लगभग चार करोड़ लोग रहते हैं।

    दरअसल, पूरे अमेरिका में प्रांतीय और स्थानीय प्रशासन संक्रमण को दोबारा बढ़ता देख सामाजिक और आर्थिक प्रतिबंध लगा रहे हैं। ‘थैंक्स गिविंग डे’ की एक सप्ताह की छुट्टियों के बाद संक्रमण में और तेजी दिखाई दी है।

    स्वास्थ्य विशेषज्ञों का अनुमान है कि अगर संक्रमण पर रोक नहीं लगी तो अगले दो महीनों तक प्रतिदिन तीन हजार लोगों की मौत हो सकती है। बता दें कि यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के निदेशक डॉ. राबर्ट रेडफील्ड ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिहाज से दिसंबर, जनवरी और फरवरी सबसे कठिन साबित हो सकते हैं।

    Share:

    भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 46.9 करोड़ डॉलर घटकर 574.82 अरब डॉलर पर आया

    Sat Dec 5 , 2020
    मुंबई । देश का विदेशी मुद्रा भंडार 27 नवंबर को समाप्त सप्ताह में 46.9 करोड़ डॉलर घटकर 574.821 अरब डालर रह गया। भारतीय रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह बताया गया। इससे पिछले 20 नवंबर को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 2.518 अरब डॉलर की भारी वृद्धि के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved