img-fluid

Corona: अमेरिका में रिकार्ड 2 लाख मामले आए सामने, अब तक 2.60 लाख की मौत

November 21, 2020


वॉशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस की नई लहर दिखी है। यहां संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 22 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड दो लाख नए कोरोना मामले आए और 1951 संक्रमितों की जान चली गई। इससे पहले अमेरिका में 19 नवंबर को 1.92 लाख नए केस आए। कोरोना से दूसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश भारत में पिछले 24 घंटे में 46 हजार मामले आए और 562 लोगों की मौत हुई है। वहीं कोरोना से तीसरे सबसे ज्यादा प्रभावित देश ब्राजील में 37 हजार नए कोरोना संक्रमित मिले हैं और 521 लोगों ने दम तोड़ा है।

अमेरिका, भारत और ब्राजील में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। दुनिया के 47 फीसदी कोरोना मामले इन्हीं तीनों देश में हैं और 41 फीसदी मौत भी यहीं हुई है। इन तीनों देशों में कोरोना से मौत की आंकड़ा पांच लाख के पार पहुंच गया है। वहीं दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच करोड़ 78 लाख के पार पहुंच गई है और 13 लाख 76 हजार से ज्यादा मरीजों की जान जा चुकी है।

अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 21 नवंबर सुबह तक बढ़कर 1 करोड़ 22 लाख पहुंच गई, इनमें से 2 लाख 1 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में 90 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से एक लाख 32 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 60 लाख है, यहां एक लाख 68 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

अमेरिका में अब एक्टिव केस बढ़कर करीब 47 लाख हो गए हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं। भारत में रिकवरी रेट 94 फीसदी से ज्यादा है, यानी कि कुल 90 लाख संक्रमितों में से करीब 85 लाख लोग ठीक हो चुके हैं। भारत में 5 लाख से कम एक्टिव केस हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं दुनिया के तीसरे सबसे प्रभावित देश ब्राजील में सवा 4 लाख एक्टिव केस हैं और 54 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।

Share:

राजनेताओं को कोरोना संक्रमित चिट्ठी भेजकर बनाया जा सकता है निशाना, इंटरपोल की चेतावनी

Sat Nov 21 , 2020
नई दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) का खतरा अभी टला नहीं हैं। कई देशों में जहां कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के कुछ मामले आने लगे थे, वहां भी अब हालात फिर से गंभीर हो रहे हैं। इस बीच अंतरराष्ट्रीय एजेंसी इंटरपोल ने दावा किया है कि दिग्गज राजनीतिक शख्सियतों को कोरोना संक्रमित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved