• img-fluid

    देश में 24 घंटे में मिले कोरोना के 6 हजार 984 नए मरीज, 247 लोगों की मौत

  • December 15, 2021

    नई दिल्ली । देश में कोरोना (corona) के नए मामलों (new cases) में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 06 हजार, 984 नए मरीज सामने आए हैं जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 8 हजार, 168 है। इस दौरान पूरे देश में कोरोना से 247 लोगों की मौत हुई।

    देश में अभी भी केरल (Kerala) में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के तीन हजार 377 नए मामले सामने आए हैं। यहां मंगलवार को कुल 174 मौतें सामने आईं, जिसमें 28 मौत पिछले 24 घंटे में रिपोर्ट की गई हैं और 146 मौत को जांच के बाद सूची में जोड़ा गया है।


    बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण दर 0.59 प्रतिशत रही। पिछले 72 दिनों से संक्रमण दर दो प्रतिशत से नीचे बनी हुई है। इस समय देश में 87 हजार, 562 एक्टिव मामले हैं। कोरोना से अबतक तीन करोड़, 41 लाख, 46 हजार, 931 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना का रिकवरी रेट 98.38 प्रतिशत है।

    इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 11 लाख 84 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक अबतक कुल 65 करोड़, 88 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं। देशभर में 134.61 करोड़ कोरोना रोधी वैक्सीन दी जा चुकी है।

    Share:

    सूर्य को 'छूने' वाला दुनिया का पहला अंतरिक्षयान, जानें कैसे पार की 20 लाख डिग्री की गर्मी

    Wed Dec 15 , 2021
    न्यूयॉर्क। अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा के अंतरिक्षयान ‘पार्कर सोलर प्रोब’ ने सूर्य को ‘छूने’ का अभूतपूर्व कारनामा किया है। एक समय तक असंभव मानी जाने वाली यह उपलब्धि अंतरिक्षयान ने आठ महीने पहले यानी अप्रैल में ही हासिल कर ली थी, लेकिन अंतरिक्ष में करोड़ो किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस यान से जानकारी पहुंचने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved