नई दिल्ली । देश में कोरोना से ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) में बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल में यह दर 7.58 फीसदी थी, जो जुलाई के अंत में बढ़कर 64.4 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ओएसडी राजेश भूषण ने प्रेसवार्ता में इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि देश में 16 राज्यों का रिकवरी रेट राष्ट्र के रिकवरी रेट से अधिक है। इन राज्यों में दिल्ली का रिकवरी रेट 88 फीसदी, लद्दाख का 80 फीसदी, हरियाणा का 78 फीसदी, असम का 76 फीसदी, तेलंगाना का 74 फीसदी, तमिलनाडु और गुजरात का 73 फीसदी, राजस्थान का 70 फीसदी, मध्य प्रदेश का 69 फीसदी और गोवा का रिकवरी रेट 68 फीसदी है।
ओएसडी राजेश भूषण ने बताया कि कोरोना से जंग में भारत जैसे बड़े आकार और बड़ी जनसंख्या वाले देश में हर्ड इम्यूनिटी एक बेहतर रणनीतिक विकल्प नहीं हो सकती। देश में कोरोना से होने वाली मौत का प्रतिशत घटकर 2.21 फीसदी हो गया है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मामले में भारत दुनियाभर के सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में से एक है। देश के 24 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना मृत्यु दर राष्ट्रीय दर से भी कम है। असम, केरल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, बिहार, गोवा और झारखंड में मृत्यु दर एक फीसदी से भी कम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved