देश

कोरोना : बीते 24 घंटे में 12 हजार नए मामले, 248 दिन बाद एक्टिव केस सबसे कम

डेस्क : त्योहारों के बीच देश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार सुस्त पड़ती जा रही है। राहत की बात है कि पिछले तीन दिनों से कोरोना के दैनिक मरीजों का आंकड़ा कम हो रहा है। 29 अक्तूबर से कोरोना के मामले 15 हजार से कम आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में संक्रमण के 12, 514 नए मामले सामने आए हैं, जबकि  254 लोगों की मौत हुई। वहीं, 12, 718 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।  इसके अलावा कोरोना के सक्रिय मामलों में भारी गिरावट देखने को मिली है। देश में सक्रिय संक्रमित मरीजों की संख्या अब 1 लाख 58  हजार 817 तक रह गई है। यह 248 दिनों बाद सबसे कम एक्टिव केस है।

Share:

Next Post

आत्मनिर्भर मप्र की थीम पर मनाया जा रहा 66वां स्थापना दिवस

Mon Nov 1 , 2021
भोपाल। आज (सोमवार को) मध्यप्रदेश का 66वाँ स्थापना दिवस (Madhya Pradesh’s 66th Foundation Day) है। इसे ‘मध्यप्रदेश उत्सव’ (‘Madhya Pradesh festival) के रूप में “आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश” की थीम पर मना जा रहा है। राजधानी भोपाल में शाम को राज्य स्तरीय समारोह का भव्य आयोजन होगा, जिसमें पार्श्व गायक मोहित चौहान की संगीतमय प्रस्तुति मुख्य आकर्षण […]