img-fluid

कोरोना : देश में पिछले 24 घंटों में मिले 1 लाख 94 हजार 720 मरीज, ओमिक्रोन केस 4 हजार 800 के पार

January 12, 2022

नई दिल्ली । देश में कोरोना के मामले (corona cases) एक बार फिर बेहद तेज रफ्तार से बढ़ रहे हैं। बुधवार सुबह तक पिछले 24 घंटों में एक लाख, 94 हजार 720 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। वहीं, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 60 हजार, 405 है। इस महामारी (Epidemic) से 442 लोगों की मौत हो गई है।


बुधवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या कुल तीन करोड़, 46 लाख,30 हजार, 536 है। इस दौरान कोरोना से रिकवरी रेट घटकर 96.01 प्रतिशत हो गया है। देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर नौ लाख, 55 हजार, 319 हो गई है। रोजाना संक्रमण दर 11.05 प्रतिशत हो गया है। आईसीएमआर के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 17 लाख 61 हजार टेस्ट किए गए। अबतक कुल 69 करोड़ 52 लाख टेस्ट किए जा चुके हैं।

ओमिक्रोन के 4868 मामलों की पुष्टि
देश में कोरोना के नए वेरियंट ओमिक्रोन की रफ्तार तेज हो गयी है। देश में ओमिक्रोन के अबतक चार हजार 868 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से एक हजार, 805 मरीज ठीक हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को जारी आंकड़े में बताया कि ओमिक्रोन अब देश के 28 राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों में फैल चुका है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे ज्यादा मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। यहां ओमिक्रोन के 1281 मामले आ चुके हैं। दूसरे नंबर पर अब राजस्थान पहुंच गया है। यहां 645 ओमिक्रोन के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। तीसरे नंबर पर दिल्ली है, जहां अबतक 546 मामले आ चुके हैं। चौथे नंबर पर अब कर्नाटक है, जहां 479 मामले सामने आए हैं। पांचवें नंबर पर केरल है जहां 350 मामले सामने आ चुके हैं।

Share:

मार्केट में धूम मचाने आ गया OnePlus 10 Pro स्‍मार्टफोन, 80 वॉट फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेंगे ये फीचर्स

Wed Jan 12 , 2022
नई दिल्‍ली। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी OnePlus ने अपने लेटेस्‍ट OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन को कंपनी के लेटेस्ट फ्लैगशिप के तौर पर लॉन्च कर दिया गया है। नया OnePlus क्वालकॉम के Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 120 हर्ट्ज़ एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसमें सेकेंडर-जनरेशन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved