मुंबई। मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने हाल ही में मुंबई बंदरगाह पर कॉर्डेलिया क्रूज (Cordelia Cruise) पर छापा मारा था जहां से कथित तौर पर ड्रग्स को जब्त किया गया। इस दौरान आर्यन खान सहित कई को हिरासत में लिया गया है और आगे की आगे जांच की जा रही है, हालांकि विवादों में घिरे इस पर क्रूज कंपनी ने अपना आधिकारिक बयान जारी किया है। कॉर्डेलिया क्रूज़ के अध्यक्ष और सीईओ जुर्गन बेलोम (Jurgen Bailom) ने इस मुद्दे पर एक बयान भी जारी कर सफाई दी है।
अब इन सब के बीच ड्रग्स पार्टी (Cruise Drugs Case) पर एनसीबी की छापेमारी के बाद सुर्खियों में आया कॉर्डिलिया क्रूज (Cordelia Cruise) अब धार्मिक आयोजन की ओर बढ़ गया है। कॉर्डेलिया क्रूज़ ओर से लोगों के लिए नवरात्रि टूर पैकेज (Navratri Tour) का इंवीटेशन दिया गया है। इस दौरान क्रूज में म्यूजिकल प्रोग्राम, डांस और स्टैंड अप कॉमेडी का आयोजन किए जाने की बात कही जा रही है। क्रूज कंपनी अपने मेहमानों को पूरी रात पार्टी करने का भी मौका देने की बात कह रही है।
कंपनी के नवरात्रि टूर पैकेज में एक ओर जहां लोग क्रूज पर विभिन्न आयोजनों का आनंद लेंगे तो वहीं यह सोमनाथ मंदिर के भी दर्शन कराने की बात कर रहा है। इसके लिए क्रूज का स्टॉपेज सोमनाथ रखा गया है। कंपनी का कहना है कि नवरात्रि के दौरान क्रूज पर पूरी तरह से शाकाहारी खाना परोसा जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved