उज्जैन। नगर निगम झोन अध्यक्ष चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं में गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है। कल झोन अध्यक्षों के नाम के लिए बैठक हुई जिसमें समन्वय नहीं बन पाया। कांग्रेस द्वारा चुनाव टाले जाने पर व्यंग्य कसे जा रहे हैं और चर्चा हो रही है।
1 सितंबर को नगर निगम के विशेष सम्मेलन में झोन समितियों का निर्धारण हो गया था और आज के दिन झोन अध्यक्ष के चुनाव की तिथि निर्धारित की गई थी। सभी झोन में भाजपा की स्थिति बेहतर है और अध्यक्ष उनके बनने वाले हैं लेकिन कल 5 झोन अध्यक्ष तय करने के मामले में भाजपा संगठन की बैठक हुई जिसमें विधायक, नगर अध्यक्ष, मंत्री और सांसद सहित अन्य नेता शामिल हुए और झोन अध्यक्षों के नाम पर समन्वय बनाने की कोशिश की गई। सांसद द्वारा झोन अध्यक्ष के लिए जो नाम दिया गया उसको बैठक में माना नहीं जा रहा था, इस पर सांसद बैठक से उठकर चले गए। समन्वय नहीं बनने के कारण शाम को निगम अध्यक्ष ने पत्र जारी किया और अपरिहार्य कारणों के कारण चुनाव स्थगित कराने की बात कही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved