• img-fluid

    झोन अध्यक्ष के मामले में नहीं बन पाया भाजपा नेताओं में समन्वय

  • September 06, 2022

    • इसलिए आज होने वाला झोन अध्यक्ष का चुनाव हुआ स्थगित

    उज्जैन। नगर निगम झोन अध्यक्ष चुनाव को लेकर भाजपा नेताओं में गुटबाजी खुलकर सामने आ रही है। कल झोन अध्यक्षों के नाम के लिए बैठक हुई जिसमें समन्वय नहीं बन पाया। कांग्रेस द्वारा चुनाव टाले जाने पर व्यंग्य कसे जा रहे हैं और चर्चा हो रही है।
    1 सितंबर को नगर निगम के विशेष सम्मेलन में झोन समितियों का निर्धारण हो गया था और आज के दिन झोन अध्यक्ष के चुनाव की तिथि निर्धारित की गई थी। सभी झोन में भाजपा की स्थिति बेहतर है और अध्यक्ष उनके बनने वाले हैं लेकिन कल 5 झोन अध्यक्ष तय करने के मामले में भाजपा संगठन की बैठक हुई जिसमें विधायक, नगर अध्यक्ष, मंत्री और सांसद सहित अन्य नेता शामिल हुए और झोन अध्यक्षों के नाम पर समन्वय बनाने की कोशिश की गई। सांसद द्वारा झोन अध्यक्ष के लिए जो नाम दिया गया उसको बैठक में माना नहीं जा रहा था, इस पर सांसद बैठक से उठकर चले गए। समन्वय नहीं बनने के कारण शाम को निगम अध्यक्ष ने पत्र जारी किया और अपरिहार्य कारणों के कारण चुनाव स्थगित कराने की बात कही।



    एक-दो दिन में फिर भाजपा नेता बैठेंगे और नाम तय करेंगे। उसके बाद ही झोन अध्यक्ष का चुनाव हो पाएगा। उल्लेखनीय है कि अभी तक जो एमआईसी के 5 मेंबर बनाए गए हैं उनमें भी सांसद गुट के एक भी पार्षद का नाम नहीं हैं, वहीं झोन अध्यक्ष में भी उनकी बात को तवज्जों नहीं दी जा रही है। इसी को लेकर विवाद बना हुआ है। संभवत: एक-दो दिन में ही फैसला हो पाएगा। कांग्रेस द्वारा भी चुनाव टालने की चर्चा पर व्यंग्य कसा जा रहा है और गुटबाजी की बात कही जा रही है।

    Share:

    सामाजिक समरसता यात्रा ने नगर में भ्रमण किया

    Tue Sep 6 , 2022
    राष्ट्रीय अध्यक्ष तंवर ने कहा कि आखरी सांस तक सामाजिक समरसता के करेंगे प्रयास उज्जैन। आर्थिक आधार पर आरक्षण की माँग को लेकर कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकाली जा रही समरसता रथयात्रा कल उज्जैन पहुंची। इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि वे पूरे देश में सामाजिक समरसता स्थापित करने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved