• img-fluid

    सहकारिता कर्मचारियों को मिलेगा नियमित Salary

  • April 05, 2021

    भोपाल। सहकारिता विभाग (cooperative Department) ने चार हजार से ज्यादा समितियों के कर्मचारियों की वेतन (Salary) समस्या का निराकरण (Resolution) कर दिया है। कर्मचारियों को नियमित तौर पर वेतन (Salary) मिले, इसके लिए सहकारिता विभाग (cooperative Department) नई व्यवस्था बनाने जा रहा है। इसके तहत कृषकों को अल्पावधि कृषि ऋण (Agricultural credit) देने पर समितियों को डेढ़ फीसद कमीशन (One and a half percent commission) निश्चित तौर पर मिलेगा। इसके साथ ही गेहूं (Wheat) और धान (Grain) की समर्थन मूल्य पर खरीद और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (Public distribution system) का राशन वितरण (Ration distribution) करने पर मिलने वाला कमीशन (Commission) भी नियमित तौर पर दिया जाएगा। इससे समितियों के पास राशि की कमी नहीं रहेगी। सहकारी समितियां कर्मचारियों को वेतन (Salary) देने के लिए राशि का इंतजाम कमीशन (Commission) से करती हैं। यह किसानों को अल्पाधि कृषि ऋण (Agricultural credit), सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन, खाद-बीज के वितरण और गेहूं व धान की समर्थन मूल्य पर खरीद से आता है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग कमीशन (Food, Civil Supplies Department Commission) देने में विलंब करता है। करीब 560 करोड़ रुपये समितियों को देना अभी भी बाकी है। इसी तरह कृषि ऋण (Agricultural credit) वितरण करने पर सहकारी बैंक समितियों (Co-operative bank societies) को यह राशि नियमित तौर पर नहीं देते हैं। जबकि, समितियों के मार्गदर्शी सिद्धांतों में स्पष्ट है कि जिला बैंक पौने दो प्रतिशत से लेकर एक प्रतिशत तक कमीशन देंगे। बैंक की आर्थिक स्थिति गड़बड़ाने पर बैंक राशि रोक देते हैं। पहले किसानों से जो ऋण की वसूली होती थी, उसमें से समितियां अपना हिस्सा निकाल लेती थीं लेकिन अब यह व्यवस्था बंद हो गई है। वसूली की राशि एक अन्य खाते में रखी जाती है और इसका उपयोग किसी अन्य कार्य में नहीं हो सकता है। वेतन-भत्ते समय पर नहीं मिलने को लेकर समितियों के अधिकारियों-कर्मचारियों ने हड़ताल की थी। इसके बाद सहकारिता व खाद्य विभाग ने इस बात पर सहमति जताई थी कि बकाया राशि का भुगतान समितियों को जल्द कर दिया जाएगा। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। कमजोर होता है प्रदर्शन सहकारिता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डेढ़ हजार से ज्यादा समितियों में वेतन वितरण में समस्या आती है।

    इसकी वजह से वसूली से लेकर अन्य व्यवसाय में प्रदर्शन कमजोर रहता है।
    अपेक्स बैंक जिला सहकारी केंद्रीय बैंकों को अल्पाधि कृषि ऋण के लिए राशि उपलब्ध कराता है। जिला बैंक समितियों के माध्यम से किसानों को ऋण देती हैं और वसूली करती हैं। तय किया गया है कि इस काम के लिए उन्हें डेढ़ प्रतिशत कमीशन दिया जाएगा। इससे वे वेतन-भत्ते सहित अन्य व्यवस्थाएं करेंगी। उपार्जन, राशन के साथ खाद-बीज के वितरण का कमीशन भी नियमित तौर पर दिलाने की व्यवस्था बनाई जा रही है, जो अगले माह से लागू हो सकती है।

    Share:

    INDORE : 4 दिन में 11 मौत, 94 मरीज फिर पॉजिटिव

    Mon Apr 5 , 2021
    सैम्पलिंग का आंकड़ा बढ़ाया, कल रात तक हुई साढ़े पांच हजार से अधिक सैम्पल की जांच इंदौर। कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद अब मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। अप्रैल के चार दिनों में अब तक 11 मौतें हो चुकी हैं। हालांकि ये मौतें स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हंै, लेकिन आंकड़ों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved