Coolpad Cool Bass Buds वायरलेस इयरबड्स को ब्लूटूथ वी5.0 और डिजिटल बैटरी इंडिकेटर के साथ भारत में लॉन्च कर दिया है। यह ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि इसका 15 मिनट के चार्ज पर 3 घंटे तक इस्तेमाल किया जा सकता है। कूलपैड कूल बेस बड्स ट्रू वायरलेस गूगल असिस्टेंट और सिरी वॉयस असिस्टेंट के साथ काम करता है। इन बड्स में 13mm डायनमिक ड्राइवर्स और डिजिटल डिस्प्ले केस फीचर किए गए हैं।
इयरबड्स ने Coolpad के एक्सेसरीज सेगमेंट में एंट्री की है। Coolpad India के सीईओ Fisher Yuan ने लॉन्च के मौके पर कहा कि कंपनी 2021 के दौरान स्मार्टफोन के लिए कई एक्सेसरीज लॉन्च करेगी।
Coolpad Cool Bass Buds फीचर्स :
कूलपैड कूल बेस बड्स में इन-ईयर डिज़ाइन दिया गया है और इसमें 13mm डिप बेस डायनमिक ड्राइवर्स मौजूद हैं। कूलपैड ने ईयरफोन्स के साथ चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया है। चार्जिंग केस में LED स्क्रीन दी गई है, जो कि बैटरी लाइफ दिखाती है। ईयरबड्स में कॉलिंग के लिए बिल्ट-इन माइक भी दिया गया है।
ईयरफोन के दोनों बड्स में 40-40एमएएच की बैटरी दी है, जिसको लेकर कंपनी का कहना है कि वह 4.5 घंटे तक का म्यूज़िक प्लबैक देती है। बैटरी लाइफ को चार्जिंग केस के साथ 20 घंटे तक के लिए बढ़ाया जा सकता है, जो कि 400एमएएच बैटरी के साथ आता है। कूलपैड कूल बेस बड्स में Dolphin Design 2.0 दिया गया है और यह 50 ग्राम के साथ काफी हल्का है। बताया जा रहा है कि यह स्वैट रसिस्टेंट है। कंपनी ने आईपी रेटिंग से संबंधित कोई जानकारी प्रदान नहीं की है।
Coolpad Cool Bass Buds TWS ब्लूटूथ वी5.0 के साथ आता है और यह 10 मीटर रेंज में इस्तेमाल किया जा सकता है। गूगल असिस्टेंट और सिरी वॉयस असिस्टेंट का इस्तेमाल बाएं ईयरबड्स बटन को दो बार प्रेस करने पर कर सकते हैं।
Coolpad Cool Bass Buds कीमत :
Coolpad Cool Bass Buds की कीमत भारत में 1,199 रुपये है और यह खरीद के लिए Amazon पर उपलब्ध है। ट्रू वायरलेस ईयबड्स ब्लैक और ब्लू कलर वेरिएंट्स में पेश किए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved