नई दिल्ली (New Delhi)। दिग्गज टेक कंपनी OnePlus आज अपना सबसे धमाकेदार स्मार्टफोन को लॉन्च करने वाला है, जिसका नाम OnePlus 11 5G है. इसको जनवरी में चीन में पेश किया गया था, आज इसको ग्लोबली पेश किया जाएगा. इस ईवेंट को Cloud 11 कहा जा रहा है, जिसे आज यानी 7 फरवरी को शाम 7:30 बजे आयोजित किया जाएगा. इसके अलावा कंपनी ईवेंट में नए TWS ईयरबड्स और एक नए Q-सीरीज टीवी का भी अनावरण करेगी. इसके साथ-साथ टैबलेट, वनप्लस पैड और एक मैकेनिकल कीबोर्ड की भी घोषणा होगी.
Cloud 11 ईवेंट वनप्लस के ग्लोबल और भारतीय सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. यानी यूट्यूब और ट्विटर पर लाइव देखा जा सकता है. उसके बाद प्रोडक्ट्स को आधिकारिक कर दिया जाएगा.
OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G
यह कंपनी का पहला स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 फ्लैगशिप फोन होगा. वहीं OnePlus 11R 5G स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. दोनों कर्व्ड एज के साथ 120Hz AMOLED डिस्प्ले को सपोर्ट करेंगे. OnePlus 11 5G में स्क्रीन के बाएं कोने में कैमरा कटआउट होगा तो वहीं OnePlus 11R 5G में बीच में पंच होल होगा. दोनों फोन में 16GB तक रैम और 512GB तक का स्टोरेज मिल सकता है. वहीं बैटरी की बात करें तो 100W फास्ट चार्जिंग के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी. फोन Android 13 OS पर चलेंगे.
OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G का कैमरा और कीमत
OnePlus 11 5G और OnePlus 11R 5G का फ्रंट कैमरा समान होगा, यानी 16MP का सेंसर मिलेगा और 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 प्राइमरी कैमरा मिलेगा. OnePlus 11 5G में 48MP का अल्ट्रा वाइड और 32MP का टेलीफोटो कैमरा मिलेगा. वहीं OnePlus 11R 5G में 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो स्नैपर लेंस मिलेगा. OnePlus 11 5G की कीमत 55 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है, तो वहीं OnePlus 11R 5G में 45 हजार रुपये हो सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved