नई दिल्ली (New Delhi)। नाग अश्विन(Nag Ashwin) के निर्देशन में बनी अपकमिंग फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (Movie ‘Kalki 2898 AD’)लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म में लीड एक्टर प्रभास(lead actor prabhas) ‘भैरव’ का रोल करते नजर आएंगे और उसका किरदार जिस मॉर्डन व्हीकल को ड्राइव करेगा, उसका नाम ‘बुज्जी’ होगा। हैदराबाद के एक इवेंट में मेकर्स ने बुज्जी नाम के इस व्हीकल को पब्लिक के सामने पहली बार दिखाया। एक इवेंट में प्रभास ने इस कार में बैठकर धमाकेदार एंट्री ली और किसी फिल्मी सीन की तरह प्रभास दुश्मनों के छक्के छुड़ाते हुए अपनी गाड़ी से उतरे।
फिल्म में प्रभास का दोस्त होगा यह कूल रोबोट
मेकर्स ने बुज्जी के डेब्यू से पहले एक मिनट का टीजर भी रिलीज किया और इसके बाद प्रभास इस स्टाइलिश कार में बैठकर सबके सामने आए। कुछ दिन पहले प्रभास ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें बुज्जी नाम का एक छोटा सा रोबोट बहुत एक्साइटेड नजर आ रहा है, क्योंकि फिल्म कल्कि की टीम उसकी बॉडी तैयार करने में लगी हुई है। काफी मेहनत के बाद टीम ने इस नन्हें रोबोट के लिए एक बॉडी तैयार की। जो कि असल में एक कार है जिसमें कई बहुत मॉर्डन फीचर्स होंगे।
View this post on Instagram
बुज्जी पर सवार होकर प्रभास की ग्रांड एंट्री
बात बुज्जी की रियल लाइफ लॉन्चिंग की करें तो एक विशालकाय एरिया तैयार किया गया जिसके चारों तरफ बेहिसाब पब्लिक पलकें बिछाए बैठी थी। हालांकि यह इवेंट कुछ घंटे देरी से शुरू हुआ लेकिन फैंस अपने फेवरिट सुपरस्टार के लिए इंतजार करते रहे। इवेंट में प्रभास ने नाग अश्विन और पब्लिक का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उन्हें इतना प्यार दिया। प्रभास ने कहा कि वो खुशकिस्मत हैं कि उन्हें अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, कमल हासननस और दिशा पाटनी जैसे सितारों के साथ काम करने का मौका मिला है।
कई बार पोस्टपोन हो चुकी है रिलीज डेट
बता दें कि फिल्म कल्कि लंबे वक्त तक ‘प्रोजेक्ट-के’ नाम से चर्चा में रही थी लेकिन फिर मेकर्स ने बताया कि इस फिल्म का नाम कल्कि होगा। फिल्म में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा। इस फिल्म का टीजर और कुछ प्रोमो रिलीज किए जा चुके हैं लेकिन अभी तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया है। बता दें कि यह फिल्म इसी साल रिलीज होने जा रही है। रिलीज डेट कई बार पोस्टपोन की जा चुकी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved