उज्जैन। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 मई को उज्जैन आ रहे हैं और वे पूरे 7 घंटे उज्जैन में ही रहेंगे। इस दौरान तीन स्थानों पर जाने का उनका कार्यक्रम अभी तक तय है। इसके अलावा उनके साथ राष्ट्रपति भवन से रसोईये आएंगे। राष्ट्रपति कोविंद शुद्ध शाकाहारी भोजन करेंगे। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 मई को सुबह 10 बजे उज्जैन आ जाएंगे। सबसे पहले वे सर्किट हाऊ.स पहुंचेंगे। यहां से करीब 11 बजे वे कालिदास अकादमी स्थित आयुर्वेदिक महासम्मेलन के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेंगे। उसके पश्चात उनके महाकाल मंदिर जाने का कार्यक्रम तय हुआ है।
महाकाल मंदिर में पूजन के बाद फिर से वो सर्किट हाऊस पहुंचेंगे और यहां कुछ लोगों से उनकी मुलाकात होगी। उज्जैन के कुछ परिवार के किसी सदस्य और अन्य दो या तीन लोगों से ही मुलाकात करेंगे। राष्ट्रपति कोविंद भोजन भी सर्किट हाऊस पर करेंंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति शाकाहारी भोजन करेंगे और भोजन बनाने के लिए राष्ट्रपति भवन से रसोईये उनके साथ ही आएंगे और वे ही भोजन तैयार करेंगे। मैन्यू के अनुसार कच्ची सामग्री स्थानीय प्रशासन ने मंगवा ली है। राष्ट्रपति की यात्रा और कार्यक्रम गोपनीय रहते हैं, इसलिए कोई भी अधिकारी पुख्ता रूप से कुछ नहीं बता रहे हैं। हालांकि राष्ट्रपति का प्रोग्राम तय हो चुका है और वे 29 मई को उज्जैन पहुँचेंगे और 7 घंटे शहर में ही रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved