नई दिल्ली। उत्तर-पश्चिमी दिल्ली (North-West Delhi) के बवाना इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक बस में एक रसोइये (Cooks) की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या (North-West Delhi) कर दी गई। उससे सीट पर खाना गिरने के कारण आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। दिल्ली पुलिस के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि मनोज उर्फ बाबू को तीन लोगों ने पीटा। पीटने वाले आरोपियों में आरटीवी बस का चालक और उसके दो सहायक शामिल थे। इनमें से एक ने बरबरता की हद पार करते हुए पीड़ित के गुप्तांग में लोहे की रॉड डाल दी।
बताया जाता है कि जब पीड़ित आरोपियों के उत्पीड़न से बेहोश हो गया तब तीनों आरोपियों ने उसे बवाना फ्लाईओवर के पास फेंक दिया और भाग गए। पुलिस ने एक हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य फरार हैं। नरेला का रहने वाला मनोज शादी में खाना बनाने का काम करता था। 1 फरवरी की रात को वह और उसका एक साथी दिनेश सुल्तानपुर डबास में एक शादी में शामिल होने गए थे।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि काम खत्म करने के बाद दोनों ने कुछ खाना पैक किया और बस में सवार हो गए। यात्रा के दौरान कुछ खाना गलती से सीट पर गिर गया। इससे ड्राइवर और उसके साथी भड़क गए। दिनेश को बवाना चौक पर उतरने दिया गया। इसके बाद आरोपियों ने मनोज को बंधक बना लिया और उसे अपनी शर्ट से सीट साफ करने को कहा।
हालांकि, एक दिन बाद पीड़ित के भाई जितेंद्र ने उसकी पहचान कर ली। पीड़ित के भाई ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 5 फरवरी को पोस्टमार्टम में गंभीर आंतरिक चोटों का पता चला। इसके बाद पुलिस ने जांच टीमों का गठन किया। पुलिस की छापेमारी में कराला गांव के 24 साल के सुशांत शर्मा उर्फ चुटकुली को गिरफ्तार किया गया। आशीष और तीसरे आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें कोशिश कर रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved