उज्जैन। महर्षि पाणिनी संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह कल आयोजित होता। इसके पहले आज दोपहर में समारोह की रिहर्सल की जाएगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल करेंगे। समारोह में 31 विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर तथा कांस्य पदक दिए जाएंगे। उपाधि के लिए विश्व विद्यालय के कुल 131 विद्यार्थियों ने आवेदन दिए हैं। कल शुक्रवार को प्रात: 11 बजे विक्रमकीर्ति मन्दिर के सभागार में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। दीक्षान्त समारोह मध्यप्रदेश के राज्यपाल तथा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मंगू भाई पटेल की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। समारोह में मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव तथा सारस्वत अतिथि के रूप में केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली के कुलपति प्रो. श्रीनिवास वरखेड़ी उपस्थित रहेंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद अनिल फिरोजिया एवं विधायक पारस जैन उपस्थित रहेंगे। दीक्षान्त समारोह में कार्यपरिषद के समस्त सदस्य, विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विजयकुमार सी. जी. एवं कुलसचिव डॉ. दिलीप सोनी उपस्थित रहेंगे। विश्वविद्यालय का कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण मध्यप्रदेश है। विश्वविद्यालय से 20 महाविद्यालय सम्बद्ध हैं, जिनमें 9 शासकीय एवं 11 अशासकीय महाविद्यालय सम्मिलित हैं। सत्र 2020-21 में स्नातक, स्नातकोत्तर तथा डिप्लोमा परीक्षाओं में उत्तीर्ण हुए कुल 1351 छात्र उपाधि हेतु पात्र हैं। प्रावीण्य सूची में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक तथा विद्यावारिधि के 11 छात्रों को उपाधियाँ कुलाधिपति द्वारा प्रदान की जायेंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved