मक्सी। शनिवार को सरस्वती विद्या मन्दिर उमावि मक्सी में कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राओं का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सरस्वती विद्या मन्दिर कन्नौद (Chief Guest Saraswati Vidya Mandir Kannod) के पूर्व छात्र तेजप्रकाश बोहरे उपनिरीक्षक पुलिस थाना मक्सी, विशेष अतिथि सरस्वती विद्या मन्दिर झोंकर के पूर्व छात्र मनोज पंचोली प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय शाजापुर (Ophthalmologist District Hospital Shajapur) थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष जगदीश पटेल (President Jagdish Patel) ने की। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति के सह सचिव राधेश्याम परमार, कोषाध्यक्ष सुभाष मंडलोई, अभिभावक प्रतिनिधि अनिल पाटीदार, समिति सदस्य अशोक लोधी, सुभाष व्यास, सब इंस्पेक्टर पुलिस थाना मक्सी एम.एस. चौहान एवं सरस्वती विद्या मन्दिर सिरोलिया के प्राचार्य रामचन्द्र वर्मा उपस्थित थे। सभी आगंतुक अतिथि महानुभावों का कक्षा 11वीं के भैया-बहनों द्वारा स्वागत व सम्मान किया गया। कक्षा 11वीं के भैया बहनों ने कक्षा 12वीं के भैया-बहनों को भी उपहार भेंट कर सम्मानित किया। कक्षा 12वीं के भैया-बहनों ने अपने-अपने अनुभव कथन का वाचन कर विद्यालय में वाटर कूलर हेतु नगद राशि विद्यालय को भेंट की गई। मुख्य अतिथि एसआई तेजप्रकाश बोहरे द्वारा विद्यालय को 11 हजार रुपए की सहयोग राशि प्रदान की गई। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के अटल प्रभारी अनिल शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में संस्था प्राचार्य संतोष शर्मा द्वारा उपस्थित समस्त अतिथि महानुभावों का आभार व्यक्त किया गया। कल्याण मंत्र एवं सहभोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved