इंदौर न्यूज़ (Indore News)

मादक पदार्थ के सजायाफ्ता तस्कर ने इंदौर के गारमेंट व्यापारी को भी ठगा

अग्निबाण खुलासा… झूठे प्रमाण-पत्र से खुद को कोर्ट से मृत घोषित करवाया, फिर अपनी बहन की शादी व्यापारी पुत्र से करवाकर धन ऐंठा, गर्भपात भी करवा दिया
इंदौर, राजेश ज्वेल।
मादक पदार्थों (Drugs) की तस्करी (Trafficking) के मामले में 12 साल के सजायाफ्ता तस्कर का एक और चौंकाने वाला कारनामा सामने आया। इस तस्कर ने जहां पैरोल (Parole) पर छूटने के दौरान अपना खुद का एक फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र ( Death Certificate) तैयार करवाया और उसे कोर्ट में पेश करवाकर खुद को मृतक भी घोषित करवाकर अपना प्रकरण बंद करवा दिया। मगर पिछले दिनों इसकी पोल खुली और बड़ोदरा साइबर क्राइम ब्रांच(Vadodara Cyber Crime Branch)  ने इसे धरदबोचा। उक्त तस्कर अभिषेक पिता आजाद जैन ने इंदौर के गारमेंट व्यापारी को भी ठगा और उनके पुत्र की शादी अपनी बहन से करवा दी।


इंदौर में राजवाड़ा क्षेत्र (Rajwada Area) के प्रतिष्ठित गारमेंट व्यापारी अक्षय जैन के पुत्र पार्थ जैन निवासी शेषाद्री कॉलोनी ने मेट्रो मोनियल साइट (Metro Monial Site) पर रिश्ता देखकर अभिषेक जैन की बहन सुरभि से शादी कर ली। अभिषेक ने खुद को फाइनेंस कम्पनी (Finance Company) का मालिक बताया था। शादी के कुछ समय बाद अभिषेक ने पैसों की तकलीफ बताई और अपनी बहन के ससुराल वालों से धन राशि मदद के नाम पर हासिल कर ली और फिर लगातार बड़ी राशि की मांग भी की जाने लगी। जब पैसे देने से इनकार किया तो अभिषेक ने अपने माता-पिता को भेजकर बहन को ससुराल से बिना जानकारी दिए अपने साथ ले गए और फिर उसका गर्भपात भी करवा दिया। इतना ही नहीं दहेज प्रताडऩा और उत्पीडऩ के झूठे आरोप लगाकर इंदौर के गारमेंट व्यापारी के साथ ब्लैकमेलिंग भी की जाने लगी। इस संबंध में पार्थ जैन ने गत वर्ष सदर बाजार थाने में भी शिकायत की, जिसमें उनकी पत्नी को ससुर द्वारा जबरन ले जाए जाने और उनके परिवार के खिलाफ झूठी शिकायत करने सहित अन्य आरोप भी लगाए गए। अब अभिषेक जैन फिर पुलिस की गिरफ्त में आया है।


खुद की फाइनेंस कम्पनी बताकर किया शादी का रिश्ता
मादक पदार्थ की तस्करी के मामले में 2011 में गिरफ्तार अभिषेक को पैरोल पर छोड़ा गया और 2020 में उसने बड़ोदरा नगर निगम का अपना मृत्यु प्रमाण-पत्र ( Death Certificate) कोर्ट में लगवा दिया, जिसकी पोल कुछ समय पहले खुली और उसे अभी पिछले दिनों बड़ोदरा पुलिस ने पकडक़र एनसीबी के हवाले किया। खुद की फाइनेंस कम्पनी बताकर अभिषेक ने इंदौर के गारमेंट व्यापारी के पुत्र से अपनी बहन की शादी करवा दी और फिर ससुराल पक्ष से लगातार धन राशि हड़पी जाने लगी और फिर गत वर्ष नवम्बर में बहन को ससुराल से ले जाकर उसका गर्भपात भी करवा दिया।


आलीराजपुर में देर रात जीरो पर पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण
गुजरात (Gujarat) में फर्जी मृत्यु प्रमाण-पत्र से खुद को मृत घोषित करवाने वाले अभिषेक जैन को एनसीबी दो दिन पहले इंदौर भी लाई थी। मगर यहां उसके खिलाफ मामला दर्ज ही नहीं किया गया। जबकि सेंट्रल जेल में बंद रहे अभिषेक के खिलाफ उससे जुड़े थाने में ही मामला दर्ज होना था। नतीजतन उसे कल अलीराजपुर भेजा गया और फिर दिनभर चली उथल-पुथल के बाद देर रात अलीराजपुर पुलिस ने जीरो पर कायमी की और आज इस आरोपी को सुबह इंदौर भी भेजा। यह आश्चर्य की बात है कि इंदौर पुलिस ही तय नहीं कर पाई कि इसकी एफआईआर कहां की जाए। जबकि पार्थ जैन ने अपने साथ हुई वैवाहिक ठगी की रिपोर्ट भी अभिषेक जैन के खिलाफ सदर बाजार थाने में दर्ज करवा रखी है। दरअसल अभिषेक के पिता आजाद जैन न्यायालय में बाबू हैं, जिसके चलते उन्होंने अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर पहले की शिकायत को ठंडे बस्त में डलवाने के साथ अब फिर पुलिस कार्रवाई से बचने की जुगत भी लगाई और इंदौर की बजाय अलीराजपुर में प्रकरण दर्ज करवाने के प्रयास किए।

 

Share:

Next Post

आज है मासिक दुर्गाष्टमी, इस तरह करें पूजा, मां दुर्गा की होगी विशेष कृपा

Mon May 9 , 2022
नई दिल्ली। इस समय वैशाख माह (Vaishakh month) का शुक्ल पक्ष चल रहा है। हर माह में शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर मासिक दुर्गाष्टमी पड़ती है। मासिक दुर्गाष्टमी का पर्व मां दुर्गा को समर्पित होता है। मासिक दुर्गाष्टमी(Monthly Durgashtami) पर विधि- विधान से मां दुर्गा की उपासना की जाती है। मां दुर्गा की पूजा- अर्चना […]