जबलपुर। हनुमानताल थानांतर्गत आने वाली प्रेमसागर पुलिस चौकी क्षेत्र में रहने वाले एक हिंदू परिवार के यहाँ प्रार्थना सभा आयोजित किए जाने की बात ने जमकर तूल पकड़ा। मामले की जानकारी जैसे ही विश्व हिन्दू महासंघ और अन्य हिंदू संगठनों को लगी ये तुरंत ही उस हिंदू परिवार के घर पर अपना विरोध दर्ज कराने पहुंच गये। संगठन के सदस्यों का आरोप है कि प्रेम सागर पुलिस चौकी क्षेत्र में एक परिवार में यीशु मसीह की फोटो लगाकर प्रार्थना सभा आयोजित की जा रही थी जहां पर अन्य लोगों का धर्मांतरण कराने की तैयारी थी। भनक लगने पर विश्व हिन्दू महासंघ और अन्य हिन्दू संगठनों ने धर्मांतरण का आरोप लगाते हुए पुलिस चौकी में जमकर हंगामा किया।
पुलिस पहुंची प्रार्थना सभा स्थल में
हंगामा होने पर पुलिस उस घर में पहुँची जहाँ प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था । वहाँ पर मौजूद लोगों ने धर्म परिवर्तन कराने जैसे किसी आयोजन से इनकार कर दिया। पुलिस की जाँच के बाद मामला शांत हुआ। इस संबंध में टीआई उमेश गोल्हनी ने बताया कि प्रेमसागर क्षेत्र में रहने वाले एक परिवार के यहाँ प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम को लेकर आसपास रहने वालों ने धर्म परिवर्तन कराए जाने की आशंका जताते हुए हिन्दूवादी संगठनों को इसकी सूचना दे दी। पुलिस चौकी में हंगामा होने पर प्रार्थना सभा करने वाले परिवार के सदस्यों को थाने लाकर पूछताछ की गई।
वीडियो हुआ वायरल
कल रात से ही घटना से संबंधित वीडियो वायरल होने लगे जिसमें कि विश्व हिंदू महासंघ के सदस्यों ने वीडियो में प्रार्थना सभा स्थल पर प्रभु यीशु मसीह का पोस्टर हटाया तो उसके पीछे भगवान कृष्ण की फोटो दिखाई दी जिसका वीडियो घटना के उपरांत से ही वायरल हो रहा है जिसके बाद इन संगठन के सदस्य और भी उग्र हो गए और लगातार इस परिवार पर आरोप लगाते रहे कि कहीं न कहीं यहां धर्मांतरण करवाने की तैयारी थी घटना से संबंध में जिस प्रकार की वीडियो सामने आ रहे हैं वह कहीं न कहीं इस ओर इशारा कर रहे हैं कि दाल में जरूर कुछ काला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved