इंदौर। झोपड़ी में रहने वाले मजदूर परिवार का धर्मांतरण करने के आरोप में हिंदूवादियों ने हंगामा किया। दंपति यहां रहने वाले मजूदर परिवार को हिंदू धर्म छोडऩे के लिए कई प्रकार के प्रलोभन दे रहे थे। पुलिस ने उन पर कार्रवाई की है। हिंदूवादी राजकुमार टेटवाल और मानसिंह राजवात ने बताया कि स्कीम नंबर 136 में आलीराजपुर का एक परिवार रहता है। उस परिवार पर जानी और शैली नामक दंपति धर्मातरण का दबाव बना रहे थे। मजदूर परिवार का आरोप है कि उन्हें सरकारी नौकरी, रहने के लिए मकान, 6 लाख की आर्थिक मदद, मुफ्त इलाज और पढ़ाई करने का लालच दिया जा रहा था।
मौके पर पहुंचे हिंदूवादियों ने केरल के रहने वाले जॉनी और शैली को पकडक़र पुलिस को सौंपा। मजदूर परिवार की गौरीबाई की शिकायत पर दंपति पर पुलिस ने केस दर्ज किया। बताया जा रहा है कि मजदूर परिवार से दंपति कई दिनों से संपर्क में थे। उन्हें हिंदू धर्म के खिलाफ भडक़ाकर दूसरे धर्म की किताबें दी जा रही थीं और उन्हें पढऩे के लिए विवश किया जा रहा था। हिंदूवादियों का आरोप है कि धर्मांतरण के मामले में केरल के जो दंपति पकड़ाए हैं वे इंदौर में रहकर कई लोगों का धर्मांतरण करवा चुके हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved