गाजियाबाद (Ghaziabad)। गेमिंग ऐप के जरिए नाबालिगों का धर्म परिवर्तन करने वाले गिरोह के खुलासे के बाद इनपुट मिले हैं कि गिरोह का जाल देशभर में फैला है। इसके चलते आईबी मामले की जांच में जुट गई है। वहीं गृह मंत्रालय और मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोमवार को गाजियाबाद पुलिस से मामले में विस्तृत जानकारी मांगी है। दूसरी ओर कविनगर पुलिस ने सरगना बद्दो को गिरफ्तार करने के लिए महाराष्ट्र में डेरा डाल दिया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक गेमिंग ऐप के जरिए नाबालिगों का धर्मांतरण कराने का मामला केंद्र और प्रदेश सरकार ने गंभीरता से लिया है। पता लगाया जा रहा है कि गैंग में कौन-कौन शामिल हैं और कितने नाबालिगों का धर्मांतरण करा चुके हैं। कविनगर पुलिस ने इस मामले में रविवार को संजयनगर सेक्टर-23 से अब्दुल रहमान उर्फ नन्नी को गिरफ्तार कर लिया था।
स्थानीय छात्र के संपर्क में मिले गैर राज्यों के छात्र
धर्मांतरण कर चुके जिस छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने उक्त गिरोह को बेनकाब किया है, उस छात्र के तार अन्य राज्यों में रहने वाले नाबालिग छात्रों से भी जुड़े हैं। पुलिस की मानें तो स्थानीय छात्र फरीदाबाद और चंडीगढ़ में रहने वाले छात्रों के संपर्क में था। इसके अलावा यह दोनों छात्र मुंबई में बैठे गैंग सरगना बद्दो उर्फ खान शाहनवाज मकसूद के भी संपर्क में थे। दोनों छात्रों और उनके परिजनों से पूछताछ के लिए पुलिस टीमें फरीदाबाद और चंडीगढ़ गईं हैं। कविनगर पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में पकड़े गए अब्दुल रहमान उर्फ नन्नी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया। इससे पूर्व उसकी मेडिकल जांच कराई गई।
विदेशी फंडिंग की भी जांच
जांच एजेंसियों ने तीसरे संप्रदाय के लोगों के धर्मांतरण मामले की भी जांच शुरू कर दी है। अंदेशा है कि जिस तरह से एक गिरोह दूसरे संप्रदाय के नाबालिगों को निशाना बनाकर धर्मांतरण करा रहा है, वैसे ही अन्य गिरोह सक्रिय होकर देश-विदेश के तीसरे संप्रदायों को भी टारगेट कर रहे हैं। एजेंसियां फंडिंग करने वालों का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं।
यूपी अल्पसंख्यक आयोग ने डीजीपी से रिपोर्ट तलब की
यूपी अल्पसंख्यक आयोग ने धर्मपरिवर्तन की शिकायत को संज्ञान में लेकर डीजीपी से 12 जून तक रिपोर्ट मांगी है। आयोग के सदस्य सरदार परविन्दर सिंह ने डीजीपी को पत्र लिख कर कहा है कि ऑनलाइन गेमिंग की आड़ में जैन धर्म के किशोर का धर्म परिवर्तन कराया गया है। लिहाजा प्रकरण की जांच कराकर आयोग को 12 जून तक अवगत कराएं।
डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल का कहना है कि गिरोह के सरगना बद्दो उर्फ खान शाहनवाज मकसूद को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें महाराष्ट्र के ठाणे और सोलापुर में डेरा डाले हुए हैं। कामयाबी हाथ न लगने पर उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस से मदद मांगी है। अब महाराष्ट्र पुलिस यूपी पुलिस की मदद कर रही है। जल्द ही बद्दो को गिरफ्तार किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved