img-fluid

वक्फ एक्‍ट पर विवाद के बीच PM मोदी से मिला दाऊदी बोहरा प्रतिनिधिमंडल, कानून को लेकर कहा शुक्रिया

  • April 18, 2025

    नई दिल्‍ली । एक तरफ जहां देश में वक्फ संशोधित ऐक्ट (waqf amendment act) के विरोध में 100 से ज्यादा याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में दायर की गई हैं और उन पर सुनवाई हो रही हैं और दूसरी तरफ देशभर में विरोध-प्रदर्शन (Protest) हो रहे हैं, वहीं मुस्लिमों का एक वर्ग इस कानून के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का शुक्रिया अदा कर रहा है। दाऊदी बोहरा समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल ने इसी मकसद से आज (गुरुवार, 17 अप्रैल को) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और वक्फ (संशोधन) अधिनियम के लिए उनका आभार व्यक्त किया, जिसमें उनकी कुछ प्रमुख मांगों को भी शामिल किया गया है।

    अधिकारियों ने बताया कि बोहरा समुदाय के सदस्यों ने पीएम मोदी से कहा कि उनकी लंबे समय से लंबित मांग थी और उन्हें पीएम के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के दृष्टिकोण पर भरोसा था। बैठक में उनके साथ अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू भी मौजूद थे। बाद में प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “दाऊदी बोहरा समुदाय के सदस्यों के साथ एक शानदार बैठक हुई! हमने बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर बात की।”


    1923 से ही वक्फ नियमों से छूट मांग रहे थे
    बातचीत में समुदाय के एक सदस्य ने पीएम मोदी को बताया कि वे 1923 से ही वक्फ नियमों से छूट की मांग कर रहे थे। उन्होंने नए कानून के जरिए “अल्पसंख्यकों के भीतर अल्पसंख्यक” का ख्याल रखने के लिए पीएम मोदी की सराहना की। एक अन्य सदस्य ने कहा कि उनके समुदाय ने 2015 में मुंबई के भिंडी बाज़ार में एक प्रोजेक्ट के लिए एक महंगी संपत्ति खरीदी थी और फिर नासिक के किसी व्यक्ति ने 2019 में इस पर वक्फ संपत्ति के रूप में दावा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री को बताया कि उनकी सरकार ने इस तरह की प्रथा पर रोक लगा दी है।

    JPC से भी मिला था प्रतिनिधिमंडल
    बोहरा समुदाय, शिया मुसलमानों के बीच एक समृद्ध समुदाय है। संसद की संयुक्त समिति यानी जेपीसी के सामने इस अल्पसंख्यक समुदाय का प्रतिनिधित्व जाने-माने वकील हरीश साल्वे ने किया था। समिति की सिफारिशों के आधार पर ही विधेयक में कई नए संशोधन पेश किए गए, जिसे विपक्षी दलों की तीखी आलोचना के बीच संसद में पारित होने के बाद अधिनियमित किया गया है। सर्वोच्च न्यायालय फिलहाल इस ऐक्ट की संवैधानिकता को चुनौती देने वाली करीब 100 याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा है। शीर्ष न्यायालय ने 5 मई तक वक्फ संपत्तियों को गैर-अधिसूचित नहीं करने और केंद्रीय वक्फ परिषद एवं वक्फ बोर्ड में नियुक्तियां न करने का केंद्र सरकार से आश्वासन लेने के साथ ही उसे संबंधित अधिनियम की वैधता पर जवाब दाखिल करने के लिए बृहस्पतिवार को सात दिन का समय दिया।

    Share:

    IPL के बीच गुजरात टाइटन्स को करना पड़ा टीम में बदलाव, इस खिलाड़ी को 75 लाख में खरीदा

    Fri Apr 18 , 2025
    नई दिल्ली । गुजरात टाइटन्स(Gujarat Titans) को IPL 2025 के बीच में अपनी टीम में एक बदलाव(A change in the team) करना पड़ा है। न्यूजीलैंड (New Zealand)के ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स(Allrounder Glenn Phillips) चोट के कारण आईपीएल के 18वें सीजन से बाहर हो गए हैं। ऐसे में गुजरात टाइटन्स ने श्रीलंकाई ऑलराउंडर दासुन शनाका को साइन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved