• img-fluid

    इंदौर की विधानसभा दो में विवाद की स्थिति, चिंटू चौकसे ने जीतू यादव पर लगाया दबंगई का आरोप

  • November 11, 2023

    इंदौर (Indore)। इंदौर की विधानसभा दो (Indore assembly two) में आज उस वक्त विवाद की स्थिति बन गई जब कांग्रेस के प्रत्याशी चिंटू चौकसे वार्ड 24 में जब अपना जनसंपर्क करने पहुंचे। दरअसल वार्ड 24 में भाजपा के पार्षद जीतू यादव यह वार्ड को भाजपा का गड़ माना जाता है। यहां पर चिंटू चौक से द्वारा कांग्रेस के झंडे लगाए जा रहे थे जिसे लोगों ने अपने घर से हटा दिया जब चिंटू चौक से यहां पर जनसंपर्क करने पहुंचे तो उन्होंने पाया कि वार्ड 24 में किसी भी घर पर उनका एक भी झंडा नहीं लगा है इसके बाद चिंटू चौकसे ने मंच से जीतू यादव पर दबंगई का आरोप लगाते हुए कहा कि झंडा हटाने का कृत पार्षद जीतू यादव द्वारा किया गया है।


    हालांकि क्षेत्र की महिलाओं का कहना है कि कांग्रेस प्रत्याशी चिंटू चौकसे द्वारा जनसंपर्क के दौरान महिलाओं से दुर्व्यवहार किया गया। उनका कहना है कि जब यह वार्ड पूर्णता कांग्रेस मुक्त है तो यहां पर कांग्रेस के झंडे का क्या काम क्षेत्रीय पार्षद व एमआईसी सदस्य जीतू यादव का कहना है कि कांग्रेस के प्रत्याशी चिंटू चौक से अपनी हर को देखते हुए बौखला गए हैं उन्हें क्षेत्र में अपनी उपलब्धि बताना चाहिए ना की किसी पर किसी भी प्रकार का आरोप लगाना हमारे वार्ड की जनता वार्ड को कांग्रेस मुक्त रखना चाहती है और इसका परिणाम 3 दिसंबर को चुनावी रण में दिखेगा उनके वार्ड से चिंटू चौकसे को एक भी मत नहीं मिलेगा उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि आज जो उन्होंने कृत किया है उसका परिणाम चिंटू चौक से को भुगतना पड़ेगा

    Share:

    11 नवंबर की 10 बड़ी खबरें

    Sat Nov 11 , 2023
    1. मोदी सरकार का बड़ा फैसला, PPF समेत इन छोटी बचत योजनाओं के बदले नियम सरकार ने सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ) और वरिष्ठ नागरिक बचत योजना सहित कुछ छोटी बचत योजनाओं (small savings schemes) के लिए नियमों में राहत दी है। नए नियम के तहत वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme) के तहत […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved