कोरोना वायरस को लेकर रोजाना नई-नई थ्योरी निकल कर सामने आती हैं लेकिन इस नए प्रपोगेंडा के आने पर दुनिया में काफी बवाल मच सकता है। इस बार कोरोना को लेकर जो नई थ्योरी फैली है उसका शिकार अमेरिका के जाने माने संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची हैं।
अमेरिका के एक विवादित पूर्व शोध वैज्ञानिक ने डॉ फाउची पर कोरोना को फैलाने का आरोप लगाया है। उन्होंने अपने एक साक्षात्कार में कहा है कि डॉ फाउची ने ही कोरोना वायरस तैयार किया है और उसे चीन भेजा। हालांकि सिनक्लेयर ब्रॉडकास्ट ग्रुप ने कहा कि वह अपने अमेरिका दिस वीक संस्करण को वापस ले रहा है।
ये वही संस्करण हैं जिसमें संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ एंथनी फाउची और कोरोना वायरस से जुड़ी कथित साजिश के बारे में खुलासा किया गया है।
सिनक्लेयर के प्रवक्ता माइकल पाडोवानो ने कहा कि सिनक्लेयर को कार्यक्रम में संदर्भ इस विवादास्पद संस्करण को अमेरिका दिस वीक के अगले सप्ताह प्रसारित करने की उम्मीद है। डॉ. फाउची ने एक नए पॉडकास्ट में उन्हें मिल रही गंभीर धमकियों और घृणा भरे ई-मेल पर विस्तार से चर्चा की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved