इन्दौर। कल भागीरथपुरा क्षेत्र में गीले-सूखे कचरे को लेकर निगमकर्मियों और रहवासियों का विवाद हो गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे भाजपा नेता भी समझाइश के लिए वहां रुके थे, लेकिन मामला और उलझ गया। इसके बाद आज सुबह कुछ सफाई कर्मचारी भागीरथपुरा पुलिस चौकी पर शिकायत के लिए पहुंचे थे।
निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने दो दिन पहले ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हल्ला गाडिय़ों में गीला, सूखा कचरा अलग-अलग अनिवार्य रूप से लाने के निर्देश दिए हैं, क्योकि विभिन्न ट्रांसफर स्टेशनों और ट्रेंचिंग ग्राउंड पर मिक्स कचरा पहुंचने के कारण तमाम दिक्कतें आ रही हैं अंौर इसकी शिकायतें बढऩे के चलते कुछ कर्मचारियों पर कार्रवाई भी की गई थी। कल भागीरथपुरा क्षेत्र में निगम की हल्ला गाड़ी जब पहुंची तो कुछ लोगों ने गीला-सूखा कचरा एक साथ मिक्स कर हल्ला गाड़ी में डाल दिया, जिस पर वहां रहवासी और निगमकर्मियों के बीच विवाद हो गया।
इसी बीच वहां से कुछ भाजपा नेता गुजर रहे थे और वे समझाइश के लिए रुके तो बहस और बढ़ गई। कई निगमकर्मियों ने तमाम आरोप लगाते हुएआज सुबह कुछ क्षेत्रों में हड़ताल की कोशिश की थी, लेकिन अधिकारियों की समझाइश पर मामला शांत हो गया, लेकिन बाद में फिर निगम कर्मचारी भागीरथपुरा पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved