भोपाल। तलैया इलाके में बीती रात फटाखे फोडऩे की बात को लेकर हुए विवाद में दो युवकों ने चाकूबाजी कर दी। हमले में एक लड़के की पीठ में और गाल में गंभीर चोट आई है। वहीं विवाद के बाद क्षेत्र में फटाखों की आवाज को फायरिंग बता दिया गया। जिसकी सूचना के बाद पुलिस स्पॉट पर पहुंची। देर रात तक तजदीक की जाती रही। हालांकि गोली चलने की पुष्टी नहीं हुई है। पुलिस ने मारपीट और धारदार हथियार से हमला करने का प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपियों की अभी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। एसआई शोभाराम वर्मा के अनुसार समीर कुरैशी (28) खुरई सागर जिले का निवासी है। वह मवेशी खरीद फारोख्त के संबंध में अकसर भोपाल में आता जाता है। इस्लामपुरा और भोपाल के अन्य इलाकों में उसकी रिश्तेदारी है। बिस्मिल्ला कॉलोनी अशोका गार्डन में रहने वाले उसके करीबी रिश्तेदार की कल शादी थी। जिसमें शामिल होने समीर भोपाल आया हुआ था। बारात के साथ में बीती रात वह रफीकीया स्कूल के ग्राउंड में आयोजित शादी समारोह में पहुंचा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved