धार। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) में मंगलवार को ईद मिलादुन्नबी (Eid Miladunnabi) के जुलूस के दौरान करीब सवा 10 बजे अचानक से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, जुलूस जब उटावद दरवाजा क्षेत्र से गुजर रहा था तो उसमें शामिल कुछ लोगों ने बेरिकेड्स हटाकर प्रवेश निषेध वाले क्षेत्र में प्रवेश करने का प्रयास किया। पुलिस (Police) ने जब लोगों को रोका तो हंगामा (Ruckus) हो गया।
View this post on Instagram
स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। ऐसे में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। पुलिस बल ने हालात पर तुरंत ही काबू पा लिया। लाठीचार्ज के बाद कई इलाकों में लोगों की भीड़ जमा हो गई। उल्लेखनीय है कि पहले जुलूस निकालने की अनुमति नहीं थी। सोमवार शाम को इसकी सीमित क्षेत्र में निकालने की अनुमति दी गई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved