img-fluid

ऑटो मेें सवारी बैठाने पर विवाद… तीन भाईयों ने युवक को चाकू से गोदा

January 30, 2022

  • फरियादी अस्पताल में भर्ती, खतरे के बाहर बताई जा रही जान

भोपाल। हलालपुरा बस स्टैंट से ऑटो चलाने वाले तीन भाईयों ने मिलकर एक अन्य ऑटो चालक को चाकू से गोद डाला। घटना कल दोपहर साढ़े 12 बजे की बताई जा रही है। विवाद ऑटो में सवारी बैठाने को लेकर हुआ है। मामले में पुलिस ने हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। एक आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई। दो अन्य की तलाश की जा रही है। कोहेफिजा थाने के टीआई अनिल बाचपेयी के बताया कि रमीज पुत्र रफीक (32)निवासी गली नंबर दो बरेला गांव ऑटो चलाता है। मोहल्ले में रहने वाला आरिफ,आशिक और सद्दाम भी ऑटो चलाते हैं और तीनों भाई हैं। सभी हलालपुरा बस स्टैंड से सवारियां बैठाते हैं। जहां ऑटो वाले आपसी सहमती से एक के बाद एक नंबर के हिसाब से सवारी बैठाते हैं। रमीज ने कल साढ़े 12 बजे चार्टड बस में सवारी बैठाई थी।


जबकि आरिफ का कहना है था कि सवारी बैठाने का नंबर उसका था। इसी के साथ उसने रमीज पर कम पैसों में सवारी बैठाने के आरोप भी लगाए। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। विवाद में आरिफ के दोनों भाई भी बीच में आ गए और तीनों ने मिलकर रमीज की धुनाई कर दी। आरिफ ने पहले से अपने पास रखे धारदार हथियार से फरियादी के सिर में वार कर दिया। उसके शरीर के अन्य हिस्सों में भी चाकू लगे हैं। हालांकि अस्पताल में उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। मामले में मुकदमा दर्ज करने के बाद में आरिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। आशिक और सद्दाम की तलाश की जा रही है।

Share:

प्रदेश में 1 फरवरी से नहीं खुलेंगे स्कूल

Sun Jan 30 , 2022
कोई जल्दबाजी में नहीं है सरकार, कल समीक्षा बैठक में होगी चर्चा भोपाल। प्रदेश में कोरोना का संक्रमण अभी उतना नहीं घटा है, जितना घटना चाहिए। साथ ही कोरोना से मौत के आंकड़े भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में सरकार 1 फरवरी से स्कूल खोलने को लेकर जल्दबाजी में कोई कदम उठाने को राजी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved