img-fluid

बांक में सीतलामाता मंदिर को लेकर विवाद, रहवासियों और हिंदूवादियों ने आधी रात तक घेरा थाना

April 11, 2023

असामाजिक तत्वों के खिलाफ एफआईआर करवाकर ही वापस लौटे संगठन के कार्यकर्ता

इंदौर। धार रोड (Dhar Road) स्थित बांक में सीतलामाता मंदिर (Sita Mata Mandir) को लेकर हुए विवाद के बाद दो पक्षों के बीच तनातनी हो गई। आरोपियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हिंदूवादियों ने थाना घेर दिया। आधी रात तक थाने पर हंगामा चलता रहा और हिंदूवादी तब तक वहां से नहीं हटे, जब तक आरोपियों पर एफआईआर नहीं हो गई।


चंदन नगर थाना (Chandan Nagar Police Station) क्षेत्र के अंतर्गत बांक के प्राचीन सीतलामाता मंदिर पर वर्ग विशेष के लोग कुछ समय से आपत्ति ले रहे हैं। हिंदूवादियों का आरोप है कि वे वहां से मंदिर को हटाने को लेकर कुछ न कुछ घटनाएं करते रहते हैं। यह मंदिर वनवासी समाज ने बनाया है। कल भी जब वनवासी समाज के लोग यहां कुछ काम करवा रहे थे, तभी कुछ लोग पहुंचे और कहा कि तुम्हारा मंदिर यहां से हटाकर सिरपुर तालाब पर बनाओ, नहीं तो सबकी हत्या कर देंगे। इस पर विवाद हो गया और बदमाशों ने मंदिर में तोडफ़ोड़ कर दी। इसकी सूचना जब बजरंग दल और विहिप के पदाधिकारियों को लगी तो वे थाने पहुंच गए और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की। इस दौरान दल के संयोजक तन्नू शर्मा, जिला सहसंयोजक योगेश प्रजापत, रितेश राठौर, जिला मंत्री अविनाश कौशल और दलित नेता मनोज परमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे। उन्होंने एसीपी परिहार से बात की और कहा कि शहर की फिजा खराब करने वाले आरोपियों पर एफआईआर दर्ज कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। पुलिस ने देर रात रशीद, इमरान और फिरोज पर प्रकरण दर्ज कर लिया, उसके बाद ही हिंदूवादी थाने से वापस लौटे।

हिंदूवादियों के प्रदर्शन को देखते हुए सुबह से लगाया बल…रात को गिरफ्तारियां भी

बांक में मंदिर में तोडफ़ोड़ की घटना के बाद जैसे ही थाने का घेराव हुआ तो तो पुलिस एक्सन मोड में आ गई। रात को ही पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपियों को गिरफ्तारी में लग गई। कुछ को पुलिस ने हिरासत में लिया भी है। कुछ की तलाश की जा रही है। उधर आज सुबह बजरंग दल दलित और आदीवासी समाज के संगठनों ने धरना प्रदर्शन करने की धमकी दी थी, उनकी मांग थी कि मंदिर का फिर से निर्माण हो।  इसके साथ ही आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई करने की भी मांग की जा रही है, नही तो उग्र प्रदर्शन किया जाएंगा। स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। खासकर मंदिर के पास चंदन नगर थाने सहित अन्य थानों की पुलिस तैनात हुई है।

Share:

एरोड्रम थाने के अंधे मोड़ पर बनेंगे स्पीड ब्रेकर

Tue Apr 11 , 2023
रात को भी अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पेड़ में घुस गई जेग्वार कार इन्दौर।  कल रात एरोड्रम थाने (Aerodrome Police Station) के सामने अंधे मोड़ पर एक जेग्वार कार (Jaguar Car) अनियंत्रित होकर सडक़ से उतरकर पेड़ में घुस गई। आज सुबह जब सांसद लालवानी दिल्ली (Delhi ) जाने के लिए यहां से निकले तो […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved