महाराष्ट्र में जन्मे या कर्नाटक में… नासिक में साधु-संतों ने बुलाई धर्म संसद
नासिक। हनुमानजी (Hanumanji) की जन्मस्थली (Birthplace) को लेकर कई दिनों से विवाद (Controversy) बना हुआ है। इस विवाद को सुलझाने के लिए नासिक (Nashik) के महामंडलेश्वर (Mahamandaleshwar) ने आज एक धर्म संसद बुलाई है, जिसमें देशभर के साधु-संत और धर्माचार्य शामिल होंगे।
नासिक के महंत गोविंददास ने दावा किया था कि हनुमानजी का जन्म कर्नाटक के कृष्णगंधा में हुआ है, जबकि अनुयायियों का मानना है कि हनुमानजी (Hanumanji) का जन्म नासिक के अजमेरी में हुआ था। धर्माचार्यों का कहना है कि हम इस पर विवाद नहीं चाहते और धर्म संसद जो भी फैसला सुनाएगी, हमें मान्य होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved