इंदौर। देर रात को एक शराब दुकान (Liquor shop) पर डिस्काउंट (Discount) को लेकर शराब दुकानदार (Liquor shopkeeper) के कर्मचारी और ग्राहक आमने-सामने हो गए। विवाद (Controversy) के दौरान फायरिंग (Firing) होने की बात भी सामने आ रही है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। शराब दुकान के एक कर्मचारी को विवाद के दौरान गंभीर चोट आने के चलते निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
विजय नगर थाना क्षेत्र (Vijayanagar police station area) स्थित भमोरी की शराब दुकान पर कुछ लोग शराब खरीदने गए, जिनमें से एक शख्स ने दुकान के सेल्समैन से शराब की बोतल डिस्काउंट पर देने को कहा। सेल्समैन ने डिस्काउंट देने से इनकार कर दिया, जिसके चलते शख्स और सेल्समैन के बीच कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि छीनाझपटी और मारपीट तक आ गई। दुकान के सेल्समैन, कर्मचारियों और डिस्काउंट मांगने वाले ग्राहकों के बीच दुकान के बाहर जमकर मारपीट हो गई। घटना के बाद दोनों पक्ष विजयनगर थाने पहुंचे तो वहां भी दोनों में विवाद हो गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के आवेदन तो लिए, लेकिन अभी एक पक्ष की ओर से एफआईआर दर्ज थी, जबकि दूसरे पक्ष की शिकायत को जांच में डाल दिया। सिंडीकेट खत्म होने के बाद हर शराब दुकान में डिस्काउंट में शराब दी जा रही है, जिसके चलते ग्राहक एक बोतल या इससे अधिक अगर शराब खरीदते हैं तो दुकान की ओर से उन्हें डिस्काउंट दिया जाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved