img-fluid

पाकिस्‍तार से हार पर विवाद: विराट कोहली के समर्थन में उतरे राहुल गांधी, दी ये सलाह

November 03, 2021

नई दिल्ली। क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों की हार-जीत का असर उनकी पर्सनल लाइफ पर भी पड़ता है. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में टीम इंडिया (Team India) को लगातार मिली दूसरी हार के बाद तमाम खिलाड़ियों के साथ कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) भी ट्रोल्स (Trolls) के निशाने पर आ गए हैं. सोशल मीडिया पर उनके परिवार के सदस्यों के धमकियां तक मिल रही हैं. ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) अब विराट के सपोर्ट में उतर आए हैं.



राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) का समर्थन किया है. राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने लिखा, ‘डियर विराट, ये सभी लोग नफरत से भरे हुए हैं, जिन्हें कोई भी प्यार नहीं देता. आप इन्हें माफ कर दें और अपनी टीम की हिफाजत करें.’ इससे पहले भी जब पाकिस्तान के खिलाफ मिली हार के बाद गेंजबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को निशाना बनाया गया था तो राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर उन्हें अपना समर्थन दिया था.
कोहली से पहले पाकिस्तान (Pakistan) क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने भी कोहली को सपोर्ट किया था. इंजी ने कोहली की बेटी को धमकी देने वालों को जमकर लताड़ लगाई और इसे शर्मनाक बताया. इंजमाम ने कहा कि आपको कोहली की बल्लेबाजी या उनकी कप्तानी की आलोचना करने का पूरा अधिकार है, लेकिन किसी को भी क्रिकेटर के परिवार को निशाना बनाने का हक नहीं है.
भारतीय टीम को अब तक टी20 वर्ल्ड कप के एक भी मैच में जीत हासिल नहीं हुई है. पहले मैच में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी मात दी थी और दूसरे मैच में न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से भारत को रौंद दिया था. भारतीय टीम पर अब टूर्नामेंट से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है और टीम अपना अगला मैच बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी.

Share:

अब दिल्ली में स्वाइन फ्लू डरा रहा, 60 दिन में 44 गुना बढ़ा संक्रमण

Wed Nov 3 , 2021
नई दिल्ली। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) और डेंगू संक्रमण (dengue infection) के बीच दिल्ली वालों के लिए अब एक और नई मुसीबत खड़ी हो सकती है। राजधानी में स्वाइन फ्लू के मामले भी बढ़ने(Increase swine flu cases) लगे हैं। स्थिति यह है कि 60 दिन में 44 गुना मरीज बढ़े (Patients increased 44 times in […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved