दूल्हे के भाइयों ने उतारा उतारा मौत के घाट
इंदौर, विजय मोदी। तेजाजी नगर थाना क्षेत्र (Tejaji Nagar Police Statio) में कल रात बारात में नाचने को लेकर हुए झगड़े में दूल्हे के दोस्त को दूल्हे के भाइयों ने चाकू मारकर मौत (Murder) के घाट उतार दिया।
टीआई आरडी कानवा (TI RD Kanwa) के मुताबिक किशनगंज थाना क्षेत्र के पिगडम्बर निवासी दीपक कछावा की बारात ग्राम मोरोद (मरीमाता) आई थी। रात निकासी के दौरान नाचने की बात पर दूल्हे के भाई पप्पू व सुभाष का दूल्हे के दोस्त सन्नी पिता बाबूलाल अहिरवार (24) निवासी गणेश नगर (खंडवा नाका) से झगड़ा हो गया। आरोपियों ने उसकी जांघ पर चाकू मार दिया। ज्यादा खून बहने से सन्नी की मौत हो गयी। देर रात ही सन्नी के भाई की रिपोर्ट पर पप्पू व सुभाष कछावा निवासी ग्लेमर हाइवे सिटी पिगडम्बर पर हत्या का केस (Case) दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved