• img-fluid

    Bathroom साफ करने की बात पर विवाद… छोटे भाई ने बड़े भाई का गला काटा

  • May 10, 2021

    • आधी रात को लाश को घसीटकर सूनसान इलाके में फेंका और घर आकर सौ गया
    • सुबह हत्या के खुलासे के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया

    भोपाल। छोला मंदिर थाना (Chhola Temple Police Station) क्षेत्र में स्थित भानपुर मल्टी (Bhanpur Multi) में रहने वाले दो भाईयों में बीती रात बाथरूम (Bathroom) साफ करने की बात पर विवाद हुआ। जिसके बाद में नशे में धुत्त बड़े भाई ने छोटे भाई को फटकार दिया। गुस्साए छोटे भाई ने बड़े भाई का चाकू से गला रेत दिया, उसके सिर में भी आरोपी ने चाकू से एक वार किया। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात रात करीब साढ़े दस बजे की है, देर रात एक बजे सुनसान होने पर छोटे भाई ने शव को घसीटकर मल्टी (Multi) के पिछले हिस्से में सुनसान देखकर ठिकाने लगा दिया और घर आकर सो गया। सुबह शव देखने के बाद में पुलिस (Police) को घटना की जानकारी मिली, तब छोटे भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और उसने अपने जुर्म को स्वीकार कर लिया। पुलिस (Police) ने हत्या (Killing) का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
    पुलिस (Police) के अनुसार नानक राम (Nanak Ram) पिता सेवक राम बलाई (Sevak Ram Balai) (30) भानपुर मल्टी (Bhanpur Multi) में रहता है और मजदूरी करने के साथ ही सफाई कर्य करता है। उसकी मां लक्ष्मी बाई (Maa Laxmi Bai) ने दूसरा विवाह कड़वा बलाई नाम के व्यक्ति से किया था, जिससे उसे तीन बेटी तथा एक बेटा अनिल बलाई (Anil Balai) है। दो बेटियों की शादी हो चुकी है, जबकि एक बेटी एम्स में सफाई कार्य करती है। लक्ष्मी घरों में झाड़ू और पोछे का काम करती है, जबकि अनिल मजदूरी करता है। निजी कार्य से बीत रात मां घर के बाहर गई थी। जबकि बहन नौकरी पर थी। दोनों भाई घर में अकेला थे। नानक लॉक डाउन में किसी तहर से अवैध शराब खरीदने के बाद उसे पीकर घर लौटा था। नशे में होने के दौरान उसने छोटे भाई से घर के बाथरूम को साफ करने की बात कही। छोटे भाई ने इनकार किया तो दोनों में कहासुनी हो गई। गुससे में अनिल ने घर में रखा एक चाकू नानक के गले में मार दिया, इसके बाद में एक वार उसके सिर में भी किया। जिससे नानक की मौके पर ही मौत हो गई।

    आधी रात को शव ठिकाने लगाया
    भाई को मृत देख करीब ढाई घंटे तक अनिल शव के पास बैठा राहा, रात करीब एक बजे उसने घसीटकर शव को मल्टी के पिछले हिससे में फैका। आरोपी ने घर आने के बाद में नहाया और खून में रंगे अपने कपड़ों को भी धो डाला। सुबह घरों से टहलने निकले लोगों ने शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद में तत्काल आस पास के लोगों ने मृतक की शिना त की। जिसके बाद में पुलिस उसके घर पहेुची तो आरोपी भाई घर में सोता हुआ मिला। उसने पूरी कहानी पुलिस को बताई और जुर्म स्वीकार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में ले लिया है।

    Share:

    Twitter यूजर्स रहें सतर्क, ऐसे रखें अपने अकाउंट को सुरक्षित और Secure

    Mon May 10 , 2021
    नई दिल्ली। मौजूदा समय में साइबर धोखाधड़ी बढ़ी है। Facebook, Instagram से लेकर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से साइबर क्रिमिनल लोगों को ठग रहे हैं। वहीं Twitter भी इस मामले में अछूता नहीं है। आपके Twitter अकाउंट को हैक कर साइबर क्रिमिनल उसका गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं। यदि आप एक Twitter […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved