फुटपाथ घेरकर कब्जा करने वाले बड़े दुकानदारों से लेकर छोटे दुकानदारों पर निगम की टीम ने की कार्रवाई
इन्दौर। कल दोपहर में गोपाल मंदिर (Gopal Mandir) और इमामबाड़ा रोड पर सडक़ पर लगने वाली दुकानों को लेकर काफी देर तक विवाद और बहस चलती रही। निगम (Corporation) की टीम जैसे ही वहां कार्रवाई के लिए पहुंची तो कई दुकानदार भाग खड़े हुए और कई के दो सौ-दो सौ के स्पॉट फाइन (Spot fine) किए गए तो वहां कपड़े बेचने वाली महिलाओं ने अफसरों को घेर लिया। उनका कहना था कि दो दिन पहले ही दुकानें लगाना शुरू की हैं, अब दो सौ रुपए कहां से भरें। इसके अलावा राजबाड़ा और आड़ा बाजार क्षेत्र में भी सडक़ तक सामान रखने वालों के स्पॉट फाइन किए गए।
बाजारों में स्पॉट फाइन की कार्रवाई करने के लिए निगम (Corporation) टीमें अलग-अलग स्थानों पर तैनात रहती हैं। हर झोन के अलावा राजस्व विभाग की टीमें भी लगाई गई हैं। कोरोना प्रोटोकाल के नियमों का पालन करने के लिए सब्जी मंडियों से लेकर शॉपिंग मॉल और प्रमुख बाजारों में कार्रवाई के लिए रोज सुबह टीमें रवाना होती हैं। कल दोपहर में राजबाड़ा, गोपाल मंदिर (Gopal Mandir), इमामबाड़ा रोड और उसके आसपास के इलाकों में निगम की टीमों ने सडक़ों पर दुकानें लगाने के साथ-साथ वहां भीड़ जमा करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई का अभियान चलाया। इस दौरान कई दुकानदार सडक़ पर लगी दुकानों से भाग खड़े हुए तो निगम ने कुछ दुकानदारों का सामान जब्त कर लिया। कपड़े से लेकर विभिन्न सामग्रियों की दुकानें सडक़ किनारे लग गई थीं, जिनके दो सौ-दो सौ रुपए के स्पॉट फाइन किए गए तो महिलाओं ने विरोध में मोर्चा संभाल लिया और निगम के अधिकारियों को घेरकर कहा कि दो दिन पहले ही उन्होंने दुकानें लगाना शुरू की हैं, अब दो सौ रुपए कहां से दें। काफी देर तक विवाद चलता रहा और दुकानों को वहां से पूरी तरह हटा दिया गया। इसके बाद निगम टीमों ने जवाहर मार्ग, राजबाड़ा, शिवविलास पैलेस, आड़ा बाजार सहित अन्य बाजारों में सडक़ तक सामान फैलाने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। कुछ जगह हुए विवाद के बाद निगम की टीमें पुलिस बल के साथ कार्रवाई के लिए पहुंची थीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved